Gujarat Toolroom share price may go up to 90 rupees expert says buy after firm bag order from RIL ₹35 के शेयर वाली कंपनी को अंबानी से मिला एक और ऑर्डर, एक्सपर्ट बोले- ₹90 तक जाएगा भाव, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gujarat Toolroom share price may go up to 90 rupees expert says buy after firm bag order from RIL

₹35 के शेयर वाली कंपनी को अंबानी से मिला एक और ऑर्डर, एक्सपर्ट बोले- ₹90 तक जाएगा भाव

  • Gujarat Toolroom share price: मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने एक बार फिर गुजरात टूलरूम लिमिटेड को बड़ा ऑर्डर दिया है।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताTue, 23 April 2024 10:35 AM
share Share
Follow Us on
₹35 के शेयर वाली कंपनी को अंबानी से मिला एक और ऑर्डर, एक्सपर्ट बोले- ₹90 तक जाएगा भाव

Gujarat Toolroom share price: मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने एक बार फिर गुजरात टूलरूम लिमिटेड को बड़ा ऑर्डर दिया है। इस ऑर्डर की खबर के बाद गुजरात टूलरूम लिमिटेड के शेयर पर निवेशक टूट पड़े और सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को यह 2.50% से ज्यादा चढ़ गया। ट्रेडिंग के दौरान इस शेयर की कीमत 34.99 रुपये तक पहुंच गई।

ऑर्डर की डिटेल

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने गुजरात टूलरूम को 65 करोड़ रुपये का आर्डर दिया है। पिछले महीने ही कंपनी को रिलायंस से 29 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला था। इस तरह दोनों कंपनियों के बीच कुल कॉन्ट्रैक्ट साइज 200 करोड़ रुपये से अधिक का हो गया है।

 

ये भी पढ़ें:13% बढ़ गया रिलायंस जियो का प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी इजाफा

शेयर का परफॉर्मेंस

बता दें कि मार्च महीने में शेयर 62.97 रुपये तक पहुंच गया था, जो इसके 52 हफ्ते का हाई था। इसके बाद शेयर में करेक्शन आया और भाव 40 रुपये के नीचे आ गया। हाल ही में कंपनी ने इलिजिबल शेयरहोल्डर्स को ₹45 प्रति शेयर के डिविडेंड का भी ऐलान किया था। इसके लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट 20 अप्रैल 2024 तय किया था। बता दें कि कंपनी गुजरात में स्थित है। यह आयात-निर्यात और इंफ्रा में एक लीडिंग कंपनी है।

 

ये भी पढ़ें:घाटे से मुनाफे में आई टाटा की यह कंपनी, शेयर खरीदने की लूट, 20% का अपर सर्किट

शेयर पर एक्सपर्ट बुलिश

गुजरात टूलरूम को मिल रहे ताबड़तोड़ ऑर्डर के बीच ब्रोकरेज शेयर को लेकर बुलिश हैं। प्रॉफिटमार्ट सिक्योरिटीज ने हाल ही में शेयर के लिए "खरीदें" रेटिंग दी है। प्रॉफिटमार्ट सिक्योरिटीज के मुताबिक यह शेयर लॉन्ग टर्म में 90 रुपये के स्तर को पार कर सकता है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।