₹42 के शेयर पर टूटे निवेशक, कंपनी बांटने जा रही 165% का बड़ा मुनाफा, मुकेश अंबानी की कंपनी के साथ भी डील
- Gujarat Toolroom Share Price: गुजरात टूलरूम के शेयरों में आज सोमवार को 5% का अपर सर्किट लग गया। कंपनी के शेयर आज इंट्रा डे में 42.52 रुपये पर पहुंच गए थे। कंपनी के शेयरों में इस तेजी के पीछे एक पॉजिटिव खबर है।

Gujarat Toolroom Share Price: गुजरात टूलरूम के शेयरों में आज सोमवार को 5% का अपर सर्किट लग गया। कंपनी के शेयर आज इंट्रा डे में 42.52 रुपये पर पहुंच गए थे। कंपनी के शेयरों में इस तेजी के पीछे एक पॉजिटिव खबर है। दरअसल, गुजरात टूलरूम का बोर्ड मेंबर ने 100 से 165 प्रतिशत तक डिविडेंड पेमेंट के प्रस्ताव पर विचार और अप्रूवल करने जा रहा है। एसएमई कंपनी बोर्ड 8 अप्रैल 2024 को होने वाली अपनी बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पर विचार करेगा और उसे मंजूरी देगा।
कंपनी ने क्या कहा?
एसएमई कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि कंपनी के शानदार वित्तीय नतीजों के बाद डिविडेंड का प्रस्ताव मिला है। एसएमई कंपनी ने डिविडेंड भुगतान प्रस्ताव के बारे में जानकारी देते हुए कहा, "हमें आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि चालू वित्तीय वर्ष के लिए डिविडेंड की घोषणा समेत विभिन्न मामलों पर विचार-विमर्श करने के लिए गुजरात टूलरूम लिमिटेड के निदेशक मंडल की बैठक 8 अप्रैल 2024 को बुलाई जाने वाली है।" कंपनी ने कहा कि प्रस्तावित लाभांश 100% से 165% की सीमा में होने की उम्मीद है।"
₹42 तक डिविडेंड दे सकती है कंपनी
गुजरात टूलरूम शेयर की कीमत आज लगभग ₹42 है। इसका मतलब है कि एसएमई कंपनी के पात्र शेयरधारक कम से कम ₹42 प्रति शेयर डिविडेंड की उम्मीद कर सकते हैं। हाल ही में गुजरात टूलरूम तब सुर्खियों में आया जब एसएमई कंपनी ने बीएसई की दिग्गज कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के साथ की डील की घोषणा की।