Youth Murdered in Bhajanpura 6 Minors Arrested for Knife Attack आपराधिक वर्चस्व के लिए युवक हत्या, छह नाबालिग पकड़े, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsYouth Murdered in Bhajanpura 6 Minors Arrested for Knife Attack

आपराधिक वर्चस्व के लिए युवक हत्या, छह नाबालिग पकड़े

सनसनीखेज : उत्तर पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा इलाके में आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 26 April 2025 08:20 PM
share Share
Follow Us on
आपराधिक वर्चस्व के लिए युवक हत्या, छह नाबालिग पकड़े

नई दिल्ली, का.सं.। उत्तर पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा इलाके में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 28 वर्षीय शाकिर के रूप में हुई है। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर छह नाबालिगों को पकड़ा है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि इलाके में अपराध को लेकर वर्चस्व स्थापित करने के लिए उन्होंने वारदात को अंजाम दिया है। अब तक की जांच में सामने आया है कि आरोपियों की शाकिर से कोई दुश्मनी नहीं थी। केवल अपना नाम बनाने के लिए आरोपी वारदात की फिराक में घूम रहे थे। इसी दौरान घर के बाहर शाकिर मिल गया। मामूली विवाद होने पर आरोपियों ने शाकिर की हत्या कर दी। पकड़े गए सभी आरोपियों पर इससे पहले कोई भी केस दर्ज नहीं है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर यह भी जानने की को‌शिश कर रही है कि उन्होंने किस गैंगस्टर से प्रभावित होकर अपराध की दुनिया में कदम रखा है।

पुलिस उपायुक्त हरेश्वर वी स्वामी ने बताया कि शाकिर घोण्डा के सुभाष मोहल्ले में अपने परिवार के साथ रहता ‌था। परिवार में पिता शहजाद के अलावा अन्य सदस्य हैं। शाकिर अपने पिता के साथ पेपर प्लेट बनाने का कारोबार करता था। शुक्रवार रात करीब 9:30 बजे शाकिर अपने घर के पास गली में टहल रहा था। इसी दौरान कई लड़कों ने उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया और फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि घायल को अस्पताल ले जाया चुका है। अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच के दौरान वारदातस्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। इसी बीच पुलिस को पता चला कि वारदात में 13 से 15 साल के किशोर शामिल हैं। पुलिस ने स्थानीय सूत्रों की मदद से आरोपियों की पहचान कर गुप्त सूचना के आधार पर छह नाबालिगों को पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि अपराध की दुनिया में अपना वर्चस्व स्थापित करने और इलाके में रौब जमाने के लिए उन्होंने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि जिले में चाकूबाजी की वारदात रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। आए दिन बदमाश लोगों को निशाना बना रहे हैं। कुछ दिन पहले सीलमपुर इलाके में बदमाशों ने कुणाल की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी। वारदात के बाद सांप्रदायिक तनाव और प्रदर्शन जैसा माहौल बन गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।