Indira ivf hospital withdraws ipo papers sebi puts wework india in abeyance इंदिरा IVF ने आईपीओ ड्राफ्ट को लिया वापस, वीवर्क इंडिया को भी मंजूरी नहीं, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Indira ivf hospital withdraws ipo papers sebi puts wework india in abeyance

इंदिरा IVF ने आईपीओ ड्राफ्ट को लिया वापस, वीवर्क इंडिया को भी मंजूरी नहीं

  • इंदिरा आईवीएफ हॉस्पिटल ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए दस्तावेजों का ड्राफ्ट वापस ले लिया है। सेबी की ओर से वीवर्क इंडिया मैनेजमेंट के ड्राफ्ट आईपीओ दस्तावेज पर टिप्पणियां जारी करने को स्थगित रखा गया है।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 25 March 2025 09:01 PM
share Share
Follow Us on
इंदिरा IVF ने आईपीओ ड्राफ्ट को लिया वापस, वीवर्क इंडिया को भी मंजूरी नहीं

Indira IVF Hospital IPO: फर्टिलिटी क्लिनिक चेन इंदिरा आईवीएफ हॉस्पिटल ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए दस्तावेजों का ड्राफ्ट वापस ले लिया है। कंपनी ने ये दस्तावेज गोपनीय तरीके से दाखिल किए थे। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के मंगलवार को एक अपडेट से यह जानकारी मिली है। बता दें कि कंपनी के शुरुआती आईपीओ दस्तावेज सेबी को 13 फरवरी को प्राप्त हुए थे। हालांकि, कंपनी द्वारा किसी कारण का खुलासा किए बगैर 19 मार्च, 2025 को इन्हें वापस ले लिया गया।

वीवर्क इंडिया मैनेजमेंट आईपीओ

सेबी की ओर से वीवर्क इंडिया मैनेजमेंट के ड्राफ्ट आईपीओ दस्तावेज पर टिप्पणियां जारी करने को स्थगित रखा गया है। एम्बेसी ग्रुप द्वारा प्रवर्तित प्रीमियम फ्लेक्सिबल वर्कस्पेस ऑपरेटर वीवर्क इंडिया मैनेजमेंट ने आईपीओ के माध्यम से फंड जुटाने के लिए 31 जनवरी को पूंजी बाजार नियामक के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) दाखिल किया था। आईपीओ में प्रमोटर एम्बेसी बिल्डकॉन एलएलपी और निवेशक 1 एरियल वे टेनेंट द्वारा 4.37 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश शामिल थी।

फिजिक्सवाला का भी आ रहा आईपीओ

पिछले सप्ताह फिजिक्सवाला ने भी अपने आईपीओ के लिए गोपनीय मार्ग से ड्राफ्ट दाखिल किए थे। वर्ष 2024 में फूड डिलीवर करने वाली कंपनी स्विगी और सुपरमार्ट प्रमुख विशाल मेगा मार्ट ने गोपनीय रूप से ड्राफ्ट दाखिल करने के बाद अपने आईपीओ को सफलतापूर्वक पूरा किया है। इससे पहले ऑनलाइन होटल एग्रीगेटर ‘ओयो’ ने वर्ष 2023 में गोपनीय मार्ग से ड्राफ्ट दाखिल करने का मार्ग चुना था, लेकिन कंपनी शुरुआती शेयर बिक्री के साथ आगे नहीं बढ़ा। बता दें कि टाटा प्ले (पूर्व में टाटा स्काई) ने सबसे पहले दिसंबर, 2022 में गोपनीय मार्ग से आईपीओ दस्तावेज दाखिल किए थे।

गोपनीय ड्राफ्ट के मायने

गोपनीय तरीके से दस्तावेज दाखिल करने पर किसी कंपनी को सार्वजनिक खुलासे की जरूरत नहीं होती। इसके अलावा इसमें इस बात की गारंटी नहीं होती कि कंपनी आईपीओ पर आगे बढ़ेगी।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।