प्रॉफिट में कंपनी, शेयर खरीदने की लूट, ₹385 पर आया भाव, मुकेश अंबानी की है कंपनी
- जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (JFS) के शेयर आज सोमवार को फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज 4 फीसदी चढ़ गए और 385 रुपये के नए हाई पर पहुंच गए। यह इसका 52 वीक का नया हाई प्राइस भी है।

Jio Financial Services Ltd share: जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (JFS) के शेयर आज सोमवार को फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज 4 फीसदी चढ़ गए और 385 रुपये के नए हाई पर पहुंच गए। यह इसका 52 वीक का नया हाई प्राइस भी है। शेयरों में इस तेजी के पीछे मार्च तिमाही के नतीजे है। दरअसल, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड का नेट प्रॉफिट मार्च 2024 को समाप्त चौथी तिमाही में 6 प्रतिशत बढ़कर 311 करोड़ रुपये रहा। मुख्य रूप से आय बढ़ने से कंपनी का लाभ बढ़ा है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड से अलग हुई इस वित्तीय सेवा कंपनी ने दिसंबर तिमाही में 294 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था।
क्या है डिटेल
कंपनी की आय 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में मामूली बढ़कर 418 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 414 करोड़ रुपये थी। तीसरी तिमाही में इसका खर्च भी 99 करोड़ रुपये के मुकाबले मामूली बढ़कर 103 करोड़ रुपये हो गया। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी का एकीकृत शुद्ध मुनाफा वित्त वर्ष 2023-24 में कई गुना बढ़कर 1,605 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्तवर्ष में 31 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने की है यह डील
बता दें कि हाल ही में रिलायंस समूह की कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने संपत्ति प्रबंधन एवं ब्रोकिंग व्यवसाय स्थापित करने के लिए ब्लैकरॉक के साथ 50:50 साझेदारी वाले एक संयुक्त उद्यम की घोषणा की थी। जियो फाइनेंशियल ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा था कि एक धन प्रबंधन कंपनी के निगमन और देश में एक ब्रोकरेज फर्म के गठन के उद्देश्य से कंपनी और ब्लैकरॉक के बीच 50:50 साझेदारी का संयुक्त उद्यम बनाने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।