Former MP Jagdish Sharma Provides Relief to Fire-Affected Families in Lodipur Kokarsa Panchayat पूर्व सांसद ने अग्नि पीड़ित परिवार से मिल ली जानकारी, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsFormer MP Jagdish Sharma Provides Relief to Fire-Affected Families in Lodipur Kokarsa Panchayat

पूर्व सांसद ने अग्नि पीड़ित परिवार से मिल ली जानकारी

हुलासगंज, निज संवाददाता।उन्होंने बताया कि हाल ही में कोकरसा पंचायत के विभिन्न गांवों के बधार में आग लगने की बड़ी घटना हुई है जिसमें दर्जनों किसानों को काफी क्षति की खबर है।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादSun, 27 April 2025 09:30 PM
share Share
Follow Us on
पूर्व सांसद ने अग्नि पीड़ित परिवार से मिल ली जानकारी

हुलासगंज, निज संवाददाता। कोकरसा पंचायत के लोदीपुर महादलित टोला में आग लगी के शिकार परमेश्वर मांझी से पूर्व सांसद जगदीश शर्मा ने मिलकर जानकारी ली। उन्होंने इस घटना में व्यापक रूप से हुई क्षति की जानकारी मिलने पर दुख प्रकट किया तथा तत्काल प्रभाव से उन्होंने पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद भी पहुंचाई। उन्होंने बताया कि हाल ही में कोकरसा पंचायत के विभिन्न गांवों के बधार में आग लगने की बड़ी घटना हुई है जिसमें दर्जनों किसानों को काफी क्षति की खबर है। इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए हमें जागरूक होने की आवश्यकता है। उन्होंने आपदा राहत विभाग से नियमानुकूल मिलने वाली राहत को अविलंब दिलवाने का भरोसा दिलवाया। फोटो- 27 अप्रैल जेहाना- 05 कैप्शन- हुलासगंज के लोदीपुर महादलित टोले पर अग्निपीड़ित परिवारों से मिल जानकारी प्राप्त करते पूर्व सांसद डॉ. जगदीश शर्मा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।