अब बारिश में भी मिलेगी निर्बाध बिजली, लगेगा इंसुलेटेड कंडक्टर
बेतिया में गर्मियों में बिजली की खपत बढ़ने से लोड बढ़ गया है। इंसुलेटर के फटने से बिजली बाधित हो रही है। विभाग ने अब इंसुलेटेड कंडक्टर लगाने की योजना बनाई है, जिससे बारिश और पेड़-पौधों के टकराने पर भी...
बेतिया, बेतिया कार्यालय। गर्मी आते ही बिजली का लोड बढ़ना शुरू हो गया है। भीषण गर्मी शुरू होते ही लोग बिजली की खपत अत्यधिक करने लगे हैं। लोड बढ़ने, बारिश, पेड़-पौधे और पक्षियों के तार में सटने पर उपकरण आये दिन खराब हो रहे हैं। कारण कि इंसुलेटर ब्लास्ट कर जा रहा है। इससे लोगों को निर्बाध बिजली नहीं मिल पा रही है। लेकिन अब विभाग ने निर्बाध बिजली देने की तैयारी की है। विभाग अब इंसुलेटेड कंडक्टर लगाने की कवायद शुरू कर दी है। नया इंसुलेटेड कंडक्टर कम ब्लास्ट करेगा। यह पोल पर लगाया जाएगा। सबसे पहले यह नगर में सघन आबादी क्षेत्र का चयन इसे लगाने के लिए किया गया है। जहां पर बार-बार पेड़ की टहनी या पेड़ कंडक्टर से टकराकर बिजली बाधित कर देते हैं। ऐसे में बिजली बाधित न हो गर्मी के दिनों में लोगों को निर्वाध बिजली मिलते ही रहे इसको लेकर विभाग की पहल कारगर साबित होने की उम्मीद है। कार्यपालक अभियंता मनीष शाक्य ने बताया कि इंसुलेटेड कंडक्टर लगाने को लेकर कंपनी को दिशा निर्देश दे दिया गया है। पहले उन जगहों पर कंडक्टर लगाया जाएगा जहां पर ज्यादा फाल्ट की समस्या आती है। वहां पर इस कंडक्टर को लगाकर फाल्ट को रोका जाएगा। इंसुलेटेड कंडक्टर ऐसा कंडक्टर है जिससे की बारिश की बूंद और पेड़ पौधों के टकराने से कोई हानि नहीं होगी और बिजली नहीं कटेगी। इससे लोगों को फायदा होगा। बिजली के लिए अब उन्हें ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इंसुलेटर उड़ने पर तुरंत बिजली चालू हो जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।