Shree Jeen Mata Bhajan Sandhya Celebrated in Patna with Enthusiastic Participation जीण जीण भज बारम्बारा, हर संकट का हो निश्तारा, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsShree Jeen Mata Bhajan Sandhya Celebrated in Patna with Enthusiastic Participation

जीण जीण भज बारम्बारा, हर संकट का हो निश्तारा

बैंक रोड स्थित अग्रसेन भवन में श्री जीण माता सेवा समिति ने रविवार को मंगलपाठ एवं भजन संध्या का आयोजन किया। इस अवसर पर 701 महिलाओं ने वेश-भूषा पाठ किया और भजन गाए। कार्यक्रम में कोलकाता से आए भजन गायक...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSun, 27 April 2025 09:33 PM
share Share
Follow Us on
जीण जीण भज बारम्बारा, हर संकट का हो निश्तारा

बैंक रोड स्थित अग्रसेन भवन में श्री जीण माता सेवा समिति की ओर से रविवार को श्री जीण माता मंगलपाठ एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में राजस्थानी महिलाओं और पुरुषों ने भाग लिया। मौके पर अध्यक्ष श्रवण गोयनका ने बताया कि जीण माता मंगलपाठ का पटना में यह पांचवां वार्षिकोत्सव है। मौके पर जीण माता मंगलपाठ में 701 महिलाओं ने वेश-भूषा पाठ किया। महिलाओं ने ‘जीण जीण भज बारम्बारा, हर संकट का हो निश्तारा, ‘विघ्न हरण मंगल करन-गौरी सूत गणराज.. जैसे भजन गाए। महिलाओं ने जीण माता फूलों और गजरा से शृंगार किया तथा जीण माता को चुनरी ओढ़ाई। कोलकाता से आए भजन गायक केशव मधुकर ने अपने भजनों से सभी भक्तजनों को मंत्रमुग्ध कर दिया। एमपी जैन ने बताया कि इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में अमर अग्रवाल, श्रवण गोयनका, सुशील पंसारी, सुभाष चौधरी, राजेश गुप्ता और महेश पंसारी सहित कई लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।