हफ्ते भर पहले बाजार में 'उतरी' कंपनी, इश्यू प्राइस से 115% उछल गया शेयर का भाव
- 279 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले मोबिक्विक के शेयर 115% से अधिक उछल गए हैं। मोबिक्विक के शेयर बुधवार 24 दिसंबर 2024 को BSE में 609.15 पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयर BSE में 442.25 रुपये पर लिस्ट हुए थे।

फिनटेक कंपनी वन मोबिक्विक सिस्टम्स (मोबिक्विक या Mobikwik) के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। मोबिक्विक के शेयर बुधवार 24 दिसंबर को BSE में करीब 15 पर्सेंट के उछाल के साथ 609.15 रुपये पर बंद हुए हैं। मोबिक्विक के शेयर एक हफ्ते पहले ही बाजार में लिस्ट हुए हैं। इश्यू प्राइस के मुकाबले मोबिक्विक के शेयर 115 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयरों ने 24 दिसंबर को 630 रुपये के हाई लेवल को भी छुआ है। फिनटेक कंपनी मोबिक्विक का मार्केट कैप 4700 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है।
279 रुपये के इश्यू प्राइस से 115% से ज्यादा उछल गया शेयर
मोबिक्विक का आईपीओ (Mobikwik) 11 दिसंबर 2024 को खुला था और यह 13 दिसंबर तक ओपन रहा। आईपीओ में मोबिक्विक के शेयर का दाम 279 रुपये था। कंपनी के शेयर बुधवार 18 दिसंबर 2024 को BSE में 442.25 रुपये पर लिस्ट हुए। वहीं, NSE में कंपनी के शेयर 440 रुपये पर लिस्ट हुए। मोबिक्विक के शेयर 24 दिसंबर 2024 को BSE में 609.15 रुपये पर जा पहुंचे हैं। 279 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले कंपनी के शेयर 115 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 439.20 रुपये है।
125 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था कंपनी का IPO
मोबिक्विक का आईपीओ (Mobikwik IPO) टोटल 125.69 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 141.78 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 114.7 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। मोबिक्विक के आईपीओ में क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का कोटा 125.82 गुना सब्सक्राइब हुआ। आईपीओ से पहले कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 32.96 पर्सेंट थी, जो कि आईपीओ के बाद 25.18 पर्सेंट रह गई है। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स कम से कम 1 लॉट और अधिकतम 13 लॉट के लिए दांव लगा सकते थे। रिटेल इनवेस्टर्स को 1 लॉट के लिए 14787 रुपये का इनवेस्टमेंट करना पड़ा।