₹46 पर आया था IPO, आज ₹145 पर आ गया भाव, दिग्गज निवेशक ने खरीदे 22,00,000 शेयर
- Mukul Agrawal portfolio: सियाराम रीसाइक्लिंग इंडस्ट्रीज के शेयर आज सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज इंट्रा डे में 5% तक चढ़कर 145.80 रुपये पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है।

Mukul Agrawal portfolio: सियाराम रीसाइक्लिंग इंडस्ट्रीज के शेयर (Siyaram Recycling Industries Ltd) आज सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज इंट्रा डे में 5% तक चढ़कर 145.80 रुपये पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है। दरअसल, शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक मुकुल महावीर अग्रवाल ने चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 (Q3 FY25) की तीसरी तिमाही के दौरान छोटे और मध्यम उद्यम (एसएमई) स्टॉक सियाराम रीसाइक्लिंग इंडस्ट्रीज में 10 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी खरीदी है।
क्या है डिटेल
वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में निवेशक का नाम प्रमुख शेयरधारकों में नहीं था और अब मुकुल अग्रवाल ने स्टॉक में नए सिरे से प्रवेश किया है। उन्होंने सियाराम रीसाइक्लिंग इंडस्ट्रीज के 22,00,000 शेयर खरीदे, जो कंपनी में 10.10 प्रतिशत हिस्सेदारी है। बता दें कि कंपनियों को केवल उन शेयरधारकों के नाम शेयर करने की आवश्यकता होती है जिनके पास दी गई तिमाही के अंत में कंपनी में 1 प्रतिशत या अधिक हिस्सेदारी होती है। दिग्गज निवेशक ने वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में मल्टीबैगर स्टॉक हिंद रेक्टिफायर्स में भी अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई। शेयरहोल्डिंग डेटा के मुताबिक, अग्रवाल ने दिसंबर तिमाही में अपनी हिस्सेदारी 0.1 फीसदी बढ़ाई, जो सितंबर तिमाही में 1.4 फीसदी से बढ़कर 1.5 फीसदी हो गई।
सियाराम रीसाइक्लिंग इंडस्ट्रीज शेयर प्राइस
बीएसई एसएमई आईपीओ इंडेक्स का हिस्सा सियाराम रीसाइक्लिंग इंडस्ट्रीज ने आज 5 प्रतिशत ऊपरी सर्किट सीमा को छू लिया। कंपनी के शेयर ₹145.80 रुपये पर पहुंच गए थे। सियाराम रीसाइक्लिंग के शेयर की कीमत पिछले एक महीने में 29 फीसदी बढ़ी है, जबकि पिछले छह महीनों में स्टॉक 46 फीसदी बढ़ा है। मार्च 2024 में अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर ₹60.63 से सियाराम रीसाइक्लिंग में 140 प्रतिशत की भारी वृद्धि हुई है।
₹46 पर आया था IPO
कंपनी का एसएमई आईपीओ दिसंबर 2023 में ₹43-46 प्रति शेयर के प्राइस बैंड में सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। आईपीओ पूरी तरह से ₹22.96 करोड़ के 49.92 लाख शेयरों की ताजा शेयर बिक्री थी। आईपीओ को 385.19 गुना की भारी सदस्यता प्राप्त हुई थी, जिसमें स्टॉक 19.5 प्रतिशत प्रीमियम पर ₹55 प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ था।