multibagger penny Stock Srestha Finvest share going to split into 2 parts 1 साल में पैसा किया डबल, अब पेनी स्टॉक को होने जा रहा है 2 हिस्सों में बंटवारा, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़multibagger penny Stock Srestha Finvest share going to split into 2 parts

1 साल में पैसा किया डबल, अब पेनी स्टॉक को होने जा रहा है 2 हिस्सों में बंटवारा

  • Stock Split News: श्रेष्ठ फिनवेस्ट के शेयरों का बंटवारा होने जा रहा है। इस पेनी स्टॉक को दूसरी बार बंटवारा होने जा रहा है। इससे पहले कंपनी के शेयरों का बंटवारा 2016 में हुआ था।

Tarun Pratap Singh नई दिल्ली| लाइव मिंट Sat, 27 July 2024 03:08 PM
share Share
Follow Us on
1 साल में पैसा किया डबल, अब पेनी स्टॉक को होने जा रहा है 2 हिस्सों में बंटवारा

Srestha Finvest shares: पिछले एक साल के दौरान जिन पेनी स्टॉक ने शानदार रिटर्न दिया है उसमें श्रेष्ठ फिनवेस्ट एक है। 5 रुपये से कम की कीमत वाले इस स्टॉक का भाव बीते एक साल के दौरान 1.10 रुपये से बढ़कर 2.41 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। अब कंपनी के बोर्ड ने शेयरों के बंटवारे का फैसला किया है। बोर्ड मीटिंग में तय हुआ है कि एक शेयर पर 2 हिस्सों में बांटा जाएगा।

2 टुकड़ों में बंटेगा अब पेनी स्टॉक

कंपनी ने बोर्ड मीटिंग में हुए फैसले की जानकारी एक्सचेंज से साझा करते हुए कहा है कि 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर को हिस्सों में बांटा जाएगा। इस स्टॉक स्प्लिट के बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू घटकर 1 रुपये हो जाएगी। हालांकि, कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट के लिए अभी रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया है। इसका फैसला आने वाले दिनों में किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:5 दिन में 15% चढ़ा यह कम चर्चित सोलर स्टॉक, एक्सपर्ट बुलिश

2016 में भी हो चुका है शेयरों का बंटवारा

यह दूसरी बार है जब कंपनी के शेयरों का बंटवारा हो रहा है। इससे पहले कंपनी ने 2016 में स्टॉक स्प्लिट किया था। तब कंपनी के शेयरों को 5 हिस्सों में बांटा गया था। तब हुए स्टॉक स्प्लिट के बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू घटकर 2 रुपये प्रति शेयर हो गई थी।

शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन रहा है दमदार

एक महीना पहले इस स्टॉक का भाव 1.88 रुपये था। जोकि अब 2.41 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। यानी महजर एक महीने में ही कंपनी के शेयरों की कीमतों में 25 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, पिछले 6 महीने में पेनी स्टॉक का भाव 90 प्रतिशत बढ़ा है।

2024 में श्रेष्ठ फिनवेस्ट के शेयरों में 85 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, एक साल से इस स्टॉक को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 120 प्रतिशत का रिटर्न मिल चुका है। यानी उनका पैसा दोगुना हो चुका है। शेयर बाजारों में कंपनी का 52 वीक हाई 2.56 रुपये और 52 वीक लो लेवल 0.98 रुपये है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।