एनर्जी कंपनी ने किया बड़ा ऐलान, ₹97 पर आया भाव, कल फोकस में रहेगा शेयर
- NTPC Green Share: पब्लिक सेक्टर की पावर कंपनी एनटीपीसी की शाखा एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने बुधवार (12 मार्च) को कहा कि उसकी सहायक कंपनी एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड ने मध्य प्रदेश में 105 मेगावाट की शाजापुर सोलर प्रोजेक्ट के दूसरे और फाइनल फेज के चालू होने की घोषणा की है।

NTPC Green Share: एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के शेयर कल गुरुवार को कारोबार के दौरान फोकस में रह सकते हैं। दरअसल, कंपनी ने आज कारोबार को लेकर एक नया अपडेट दिया है। पब्लिक सेक्टर की पावर कंपनी एनटीपीसी की शाखा एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने बुधवार (12 मार्च) को कहा कि उसकी सहायक कंपनी एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड ने मध्य प्रदेश में 105 मेगावाट की शाजापुर सोलर प्रोजेक्ट के दूसरे और फाइनल फेज के चालू होने की घोषणा की है। आज कंपनी के शेयर 2% से अधिक चढ़कर 97.40 रुपये पर आ गए थे।
कंपनी ने क्या कहा
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा, "...हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि सफल कमीशनिंग के परिणामस्वरूप, एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड की सहायक कंपनी एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड की शाजापुर सोलर पार्क, एमपी में 105 मेगावाट की शाजापुर सोलर परियोजना (यूनिट -1) में से 50 मेगावाट की दूसरी और फाइनल पोरशन कैपासिटी को 13.03.2025 की 00:00 बजे से कमर्शियल ऑपरेशन पर घोषित किया गया है।" फाइनल 50 मेगावाट क्षमता चालू हो गई है और 13 मार्च, 2025 को 00:00 बजे से कमर्शियल ऑपरेशन शुरू हो गया है। 55 मेगावाट का पहला फेज 29 नवंबर, 2024 को कमर्शियल ऑपरेशन में लाया गया। इसके साथ ही शाजापुर सोलर पार्क की पूरी 105 मेगावाट क्षमता अब पूरी तरह से चालू हो गई है।
शेयरों के हाल
दिसंबर तिमाही में एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का नेट मुनाफा 52.3% बढ़कर 89.4 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 58.7 करोड़ रुपये था। इस तिमाही में अक्षय ऊर्जा फर्म का राजस्व 4.1% बढ़कर 460.9 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 24 की तीसरी तिमाही में 442.6 करोड़ रुपये था। एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का EBITDA (ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन से पहले की आय) 2.3% घटकर 384.6 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले वर्ष 393.6 करोड़ रुपये था। हालांकि, कंपनी का EBITDA मार्जिन वित्त वर्ष 24 की तीसरी तिमाही के 88.9% से घटकर 83.5% रह गया।