Penny Stock KBC Global will trade ex bonus today stock hit upper circuit 1 शेयर पर 1 शेयर बोनस दे रही है कंपनी, भाव एक रुपये से कम, शेयरों में लगा अपर सर्किट, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Penny Stock KBC Global will trade ex bonus today stock hit upper circuit

1 शेयर पर 1 शेयर बोनस दे रही है कंपनी, भाव एक रुपये से कम, शेयरों में लगा अपर सर्किट

  • Penny Stock: पेनी स्टॉक केबीसी ग्लोबल लिमिटेड (KBC Global Limited) के शेयर आज स्टॉक मार्केट में एक्स-बोनस के तौर पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी की तरफ से योग्य निवेशकों को एक शेयर पर एक शेयर बोनस (Bonus Share) दिया गया है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 4 April 2025 09:33 AM
share Share
Follow Us on
1 शेयर पर 1 शेयर बोनस दे रही है कंपनी, भाव एक रुपये से कम, शेयरों में लगा अपर सर्किट

Penny Stock: पेनी स्टॉक केबीसी ग्लोबल लिमिटेड (KBC Global Limited) के शेयर आज स्टॉक मार्केट में एक्स-बोनस के तौर पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी की तरफ से योग्य निवेशकों को एक शेयर पर एक शेयर बोनस (Bonus Share) दिया गया है। बता दें, केबीसी ग्लोबल लिमिटेड के शेयरों का भाव 1 रुपये से भी कम का है।

हर शेयर पर एक शेयर का फायदा

एक्सचेंज को दी जानकारी में केबीसी ग्लोबल लिमिटेड ने बताया था कि 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 1 शेयर बोनस के तौर पर दिया गया है। इस बोनस इश्यू के लिए कंपनी ने पहले से ही 4 अप्रैल की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया था। जोकि आज है।

कंपनी के शेयरों में लगा अपर सर्किट

बीएसई में आज यह स्टॉक 3.85 प्रतिशत की उछाल के बाद 0.54 रुपये के लेवल पर खुला है। बीएसई के डाटा के अनुसार कंपनी के शेयरों का यह अपर सर्किट है। बता दें, आज इस स्टॉक को खरीदने वाले निवेशकों को बोनस शेयर का लाभ नहीं मिलेगा।

2021 में बोनस शेयर दे चुकी है कंपनी

इस पेनी स्टॉक ने 2021 में भी बोनस शेयर दिया था। तब कंपनी ने एक शेयर पर योग्य निवेशकों को 4 शेयर बोनस शेयर तौर पर दिए थे। वहीं, केबीसी ग्लोबल लिमिटेड के शेयरों का बंटवारा 2 बार हुआ है। पहली बार कंपनी के शेयरों का बंटवारा 2020 में हुआ था। तब कंपनी ने अपने शेयरों को 5 हिस्सों में बांट दिया था। उसके बाद कंपनी के शेयरों को 2021 में बांट दिया गया था। तब कंपनी ने अपने शेयरों का बंटवारा 2 हिस्सों में किया था। इस दूसरी बार स्टॉक स्प्लिट के बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू घटकर 1 रुपये प्रति शेयर हो गई थी।

कंपनी के शेयरों का प्रदर्शन पिछले एक साल के दौरान बहुत अच्छा नहीं रहा है। इस दौरान बोनस स्टॉक 44 प्रतिशत गिरा है। इसके बाद भी एक साल में कंपनी ने अपने निवेशकों को 8 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।