बाल पकड़कर घसीटा, बरसाए लात-घूंसे; गुजरात के सूरत में सब्जी चोरी के शक में मां-बेटी को पीटा
गुजरात के सूरत में दो महिलाओं की सब्जी चोरी के शक में पिटाई कर दी गई। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला सूरत कृषि उपज मंडी समिति यार्ड का है। यहां कथित तौर पर सब्जियों की चोरी के आरोप में महिलाओं पर दो सिक्योरिटी गार्डों ने बेरहमी से पिटाई कर दी।

गुजरात के सूरत में दो महिलाओं की सब्जी चोरी के शक में पिटाई कर दी गई। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला सूरत कृषि उपज मंडी समिति यार्ड (सरदार मार्केट) का है। यहां कथित तौर पर सब्जियों की चोरी के आरोप में महिलाओं की दो सिक्योरिटी गार्डों ने बेरहमी से पिटाई कर दी। मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें गार्ड 30 साल की महिला और उसकी किशोर बेटी को बालों से खींचते और उन्हें बुरी तरह से लात मारते हुए दिखाई दे रहे हैं।
दोनों पर होगा ऐक्शन
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दोनों सुरक्षा गार्डों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। वीडियो में दिख रही महिला की पहचान 30 साल की सोनी चौहान के रूप में हुई, जो वराछा में सब्जियां बेचती है। आरोपी सुरक्षा गार्ड की पहचान अनिल तिवारी और आदित्यसिंह राजेशसिंह के रूप में हुई। डिप्टी पुलिस कमिश्नर (जोन 1) आलोक कुमार ने कहा, "वायरल वीडियो में दिख रही मारपीट 6 अप्रैल, रविवार को हुई, जब महिला, उसका पति और बेटी सब्जियां चुराने के लिए बाजार में घुसे। उनके और गार्ड के बीच कहासुनी हुई। इसके बाद सुरक्षा गार्ड ने महिलाओं की पिटाई की, जैसा कि वीडियो में दिखाया गया है। दोनों गार्ड पर महिला के पति ने कथित तौर पर हमला किया। हम दोनों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे क्योंकि उन्होंने कानून को अपने हाथ में लिया है।"
बाल पकड़कर घसीटा
टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार, सोनी चौहान द्वारा गुरुवार को दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, रविवार दोपहर वह अपने पति के साथ सब्जी लेने सरदार मार्केट गई थी। वहां उसकी बेटी अंजलि और अन्य रिश्तेदार मिल गए। सब्जी लेने के बाद वह दुकान 40 के पास इंतजार कर रही थी, तभी तिवारी और आदित्यसिंह वहां आए और उसे धमकाते हुए कहा कि वे उसे और चंद्रेश को जान से मार देंगे। तिवारी ने चंद्रेश को दो-चार थप्पड़ भी मारे। इसके बाद तिवारी ने चौहान के सिर पर डंडे से वार किया, जिससे वह लहूलुहान हो गई।
बेटी को भी पीटा
वहीं आदित्यसिंह ने मां को बचाने की कोशिश कर रही अंजलि को पीटना शुरू कर दिया। दोनों गार्डों ने महिलाओं के बाल पकड़कर उन्हें बाजार में घसीटा। उन्होंने उन्हें बार-बार उनपर लात-घूसे भी मारे। किसी ने पुलिस को फोन किया तो पुलिस पहुंची और सभी को थाने ले गई। गुरुवार को वीडियो वायरल होने के बाद पूना पुलिस ने दोनों गार्डों को गिरफ्तार कर लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।