Fire Breaks Out at Hotel Clark Inn in Basti Due to Short Circuit होटल क्लार्क इन में लगी आग, यात्रियों के ठहरने पर लगी रोक, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsFire Breaks Out at Hotel Clark Inn in Basti Due to Short Circuit

होटल क्लार्क इन में लगी आग, यात्रियों के ठहरने पर लगी रोक

Basti News - बस्ती के फौव्वारा तिराहे पर होटल क्लार्क इन में शॉर्ट-सर्किट के कारण आग लग गई। आग लगने से धुंआ फैलने पर दीवार को तोड़ना पड़ा। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया और सभी मेहमानों को सुरक्षित बाहर निकाला।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीFri, 11 April 2025 01:07 PM
share Share
Follow Us on
होटल क्लार्क इन में लगी आग, यात्रियों के ठहरने पर लगी रोक

बस्ती। शहर के फौव्वारा तिराहा स्थित होटल क्लार्क इन के पिछले हिस्से में शार्ट-सर्किट से इलेक्ट्रिक पैनल में आग लगने से अफरातफरी मच गई। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। आग लगने की वजह से धुंआ अधिक होने के कारण दीवार के एक हिस्से को भी तोड़ना पड़ा। फायर टेंडर के दो वाहनों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सका। इस दौरान होटल के बाहर लोगों की भीड़ जुटी रही। अग्निशमन विभाग के अनुसार प्रारंभिक जांच में शार्ट-सर्किट की वजह से आग लगने की बात सामने आ रही है। इस बारे में स्पष्ट तौर पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। आग में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। एसडीएम सदर शत्रुघ्न पाठक ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। वहीं, दूसरी ओर आग लगने की घटना के बाद होटल क्लार्क इन में यात्रियों के ठहरने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस संबंध में देर रात होटल स्वामी को नोटिस जारी किया गया है।

शहर के फौव्वारा तिराहे पर गत सात मार्च को होटल क्लार्क इन का उद्घाटन हुआ है। शुभारंभ के साथ ही बीडीए की नोटिस को लेकर चर्चा में आए इस होटल में अचानक आग लग गई। होटल के पिछले हिस्से से घना काला धुआं निकलता देख हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि पिछले हिस्से में इलेक्ट्रिक पैनल से आग भड़की। उसके आसपास रखे कारपेट के बंडलों में आग लग गई। तेजी से फैल रहे धुंए के बीच होटल के कर्मचारियों ने अंदर मौजूद सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। होटल के पिछले हिस्से में मौजूद स्टॉफ भी बाहर निकल आए। घटना की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड के दो वाहन मौके पर पहुंच गए।

---

होटल में मौजूद मेहमानों को निकाला गया बाहर

धुंए को निकालने के लिए एक दीवार के कुछ हिस्से को भी तोड़ना पड़ा। करीब एक घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। इस बीच होटल में आग की सूचना पर फौव्वारा तिराहे पर लोगों की भीड़ जुटने लगी। साथ ही एक लेन में आवागमन बाधित होने से यातायात प्रभावित होने लगा। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने होटल के पास से भीड़ को हटाकर यातायात बहाल कराया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी यतीन्द्र नाथ ने बताया कि आग पूरी तरह से नियंत्रण में है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग का कारण माना जा रहा है। सटीक वजह की जांच जारी है। अग्निशमन दल के विजय कुमार गुप्ता, रंजीत यादव, विकास मौर्य और कन्हैया लाल यादव ने होटल की सभी मंजिलों की जांच की। टीम ने सुनिश्चित किया कि कोई व्यक्ति अंदर न फंसा हो। शाम करीब साढ़े छह बजे एसडीएम सदर और नायब तहसीलदार ने भी मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली।

---

सभी मानकों की होगी जांच : एसडीएम

होटल क्लार्क इन में आग की सूचना पर एसडीएम शत्रुघ्न पाठक मौके पर पहुंचे। उन्होंने फायर कर्मियों व मौजूद होटल स्टॉफ से घटनाक्रम के बारे में पूछताछ की। उन्होंने घटनाक्रम के बारे में फायर ब्रिगेड से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। एसडीएम ने बताया कि होटल में आग के कारणों की जांच की जा रही है। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर होटल से संबंधित सभी मानकों की जांच की जाएगी। जांच पूरी कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी जाएगी। इस दौरान नायब तहसीलदार स्वाती सिंह भी मौजूद रहीं।

---

घटना के बाद क्लार्क इन होटल में यात्रियों के ठहरने पर रोक

बस्ती। आग लगने की घटना के बाद होटल क्लार्क इन में यात्रियों के ठहरने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस संबंध में देर रात होटल स्वामी को नोटिस जारी किया गया है। इस बाबत एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान ने बताया कि घटना के बाद एसडीएम सदर से जांच कराई गई। होटल का पंजीकरण सराय एक्ट में नहीं था, लिहाजा नोटिस देकर यात्रियों के ठहरने पर पाबंदी लगा दी गई है। होटल को नोटिस जारी करते हुए एसडीएम ने होटल स्वामी को निर्देशित किया है कि सराय ऐक्ट 1867 की धारा 3 के अर्न्तगत पंजीकरण कराने के उपरान्त ही उक्त प्रतिष्ठान / होटल का संचालन करें। अन्यथा की स्थिति में आपके विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।