Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsPolice Arrests Notorious Criminal in Hariyya After Long Pursuit
हर्रैया में हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
Basti News - हरैया में पुलिस ने लंबे समय से फरार अपराधी दिनेश पत्थरकट को तेनुआ गांव के पास हाईवे से गिरफ्तार किया। वह हिस्ट्रीशीटर है और न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उसे...
Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीFri, 11 April 2025 01:12 PM

हरैया। पुलिस ने लंबे समय से फरार अपराधी को हाईवे से सटे तेनुआ गांव के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय में भेज दिया। गिरफ्तार बदमाश थाने का हिस्ट्रीशीटर है। प्रभारी निरीक्षक तहसीलदार सिंह ने बताया कि कस्बे के कांशीराम आवास में रहने वाला दिनेश पत्थरकट शातिर (25) अपराधी है। वह लंबे समय से फरार चल रहा था। न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था। वृहस्पतिवार को सुबह करीब साढ़े नौ बजे मुखबिर की सूचना पर सब इंस्पेटर रुदल बहादुर सिंह ने कांस्टेबल योगेश यादव, दीपक यादव व अन्य के साथ हाईवे पर तेनुआ गांव के सामने घेरेबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।