जिला अस्पताल में सेवा देंगे पीजी की पढ़ाई करेंगे एमबीबीएस डॉक्टर
Maharajganj News - महराजगंज जिला अस्पताल में दो एमबीबीएस डॉक्टर नवजातों का इलाज करते हुए पीजी कोर्स पूरा करेंगे। शासन ने अस्पताल में पीजी कोर्स के लिए दो जगहें दी हैं। ये डॉक्टर एसएनसीयू और आईसीयू में बाल रोग विशेषज्ञ...

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिला अस्पताल में इलाज के साथ ही एमबीबीएस डॉक्टर पीजी कोर्स की पढ़ाई पूरी करेंगे। इसके लिए शासन ने अस्पताल में पीजी कोर्स के लिए दो जगह दी है। स्टेट टीम के बाद केंद्रीय टीम पीजी करने के लिए जिला अस्पताल का जायजा ले चुकी है। मई से पीजी कोर्स कर रहे दो एमबीबीएस डॉक्टर एसएनसीयू और आईसीयू में बाल रोग विशेषज्ञ के देखरेख में पीजी कोर्स पूरा करेंगे। दो साल कोर्स पूरा करने पर अस्पताल से मिलेगा प्रमाण पत्र।
100 बेड वाले जिला अस्पताल में हर रोज करीब एक हजार मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। इनमें से 50 फीसदी नवजात व मासूम पीड़ित शामिल हैं। इन पीड़ितों को त्वरित इलाज देने के लिए 32 बेड का न्यू सिक बार्न केयर यूनिट (एसएनसीयू) और 31 बेड का आईसीयू वार्ड संचालित हैं। मासूमों से दोनों वार्ड हर समय फुल रहता है। शासन ने जिला अस्पताल में पीजी कोर्स के लिए दो जगह आवंटित किया है। पीजी कोर्स के लिए दो एमबीबीएस डॉक्टरों को आवंटित भी कर दिया है। पीजी कोर्स के लिए स्टेट टीम के बाद केंद्रीय टीम जांच भी कर चुकी है। सबकुछ ठीक रहा तो मई से दो एमबीबीएस डॉक्टर इन वार्डों में नवजात और मासूमों की इलाज देने के साथ ही पीजी कोर्स करेंगे। इसके लिए अस्पताल प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है।
बाल रोग विशेषज्ञ के देखरेख में पीजी कोर्स करेंगे डॉक्टर
जिला अस्पताल के एसएनसीयू और आईसीयू में बाल रोग विशेषज्ञ की तैनाती है। इन विशेषज्ञ डॉक्टर की देखरेख में एमबीबीएस डॉक्टर पीजी कोर्स पूरा करेंगे। दो साल कोर्स पूरा होने पर अस्पताल प्रशासन प्रमाण जारी करेगा।
एकेडमिक ईयर 2020-21 से यह नियम लागू है। पीजी कोर्स के लिए स्टेट टीम के बाद केंद्रीय टीम जिला अस्पताल के एसएनसीयू और आईसीयू वार्ड का जायजा ले चुकी है। मई में पीजी कोर्स के लिए दो एमबीबीएस डॉक्टर आवंटित हो जाएंगे। बाल रोग विशेषज्ञ की देखरेख में पीजी कोर्स करने के साथ ही ये डॉक्टर मासूमों का इलाज करेंगे।
डॉ. एके द्विवेदी, सीएमएस जिला अस्पताल
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।