Eric Carr Sets Guinness World Record with 6 334 Drum Hits in 3 Minutes चलते-चलते : ड्रम बजा-बजाकर बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsEric Carr Sets Guinness World Record with 6 334 Drum Hits in 3 Minutes

चलते-चलते : ड्रम बजा-बजाकर बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड

अमेरिका के एरिक कैर ने तीन मिनट में 6,334 बार ड्रम पर स्टिक मारकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ते हुए अपनी मेहनत और धैर्य का प्रदर्शन किया। एरिक ने ड्रमोमीटर का उपयोग करके...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 11 April 2025 01:16 PM
share Share
Follow Us on
चलते-चलते : ड्रम बजा-बजाकर बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड

या तीन मिनट में ड्रम पर मारी 6,334 बार स्टिक

न्यूजर्सी, एजेंसी। अमेरिका के एरिक कैर ने तीन मिनट में 6,334 बार ड्रम स्टिक से स्नेयर ड्रम पर मारकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। पिछले 25 सालों से ड्रम बजा रहे एरिक ने पिछला रिकॉर्ड करीब 1,000 बीट्स को तोड़ा।

इस दौरान, उनकी हर बीट को ड्रमोमीटर और दो ऑडियो इंजीनियरों ने गिना और इसकी पुष्टि की। उन्होंने रिकॉर्ड के बाद कहा, ड्रम बजाना मजेदार है, लेकिन यह रिकॉर्ड मेरी मेहनत और धैर्य का नतीजा है। एरिक ने ड्रमोमीटर नाम की मशीन से बीट्स की गिनती करवाई। यह मशीन ड्रम बजाने की गति और सटीकता मापने में मदद करती है। जैसे ही टाइमर शुरू हुआ उन्होंने एक साथ रखे कई ड्रम पर बार-बार जाकर स्टिक मारकर उन्हें बजाना शुरू कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।