Chandil Faces 20-Hour Power Outage Due to Severe Storm and Rain चांडिल में 20 घंटे से बिजली गुल, लोगों की बढ़ी परेशानी, Adityapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsAdityapur NewsChandil Faces 20-Hour Power Outage Due to Severe Storm and Rain

चांडिल में 20 घंटे से बिजली गुल, लोगों की बढ़ी परेशानी

चांडिल में गुरुवार शाम को आई तेज आंधी और बारिश के कारण पिछले 20 घंटे से बिजली गुल है। इससे आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विद्युत विभाग की लापरवाही से जनप्रतिनिधियों के खिलाफ आक्रोश...

Newswrap हिन्दुस्तान, आदित्यपुरFri, 11 April 2025 01:12 PM
share Share
Follow Us on
चांडिल में 20 घंटे से बिजली गुल, लोगों की बढ़ी परेशानी

चांडिल। गुरुवार की शाम को हुई तेज आंधी व बारिश के कारण चांडिल में पिछले 20 घंटे से ज्यादा समय से बिजली गुल है।जिस कारण आम जन की परेशानी बढ़ गई है। लगातार दो दिनों से बिजली गुल रहने से लोगों में विद्युत विभाग और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के खिलाफ आक्रोश देखा जा रहा है। घंटो बिजली गुल रहने से जहां बाजार पर इसका प्रतिकूल असर दिख रहा है। वही, बच्चो के पठन-पाठन पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है। बिजली नहीं रहने से पेयजल संकट गहरा गया है। 20 घंटे से ज्यादा समय से बिजली गुल होने से भीषण गर्मी में लोग त्राहिमाम-त्राहिमाम कर रहे है। तेज आंधी व बारिश के कारण गुरुवार की शाम चार बजे से लेकर शुक्रवार की दोपहर एक बजे तक बिजली गुल है।विद्युत विभाग बिजली बहाल करने में जुटी हुई थी। विद्युत सहायक अभियंता काशीनाथ सिंह मुंडा ने बताया कि आंधी व तेज बारिश के कारण दो डीश पंचर हो गया था तथा कई जगहों पर तार पर पेड़ की डाली गिरने से बिजली बाधित रही। बहरहाल, कुछ देर के लिए हुई आंधी व तेज बारिश ने बिजली विभाग की पोल खोल कर रख दिया। लोगों ने बरसात से पहले बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए विभाग से मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।