Power company reliance power share down 5 percent lower circuit today price 40 rupees ₹40 पर आ गया पावर शेयर, आज कोई खरीदने को नहीं हुआ तैयार, अनिल अंबानी की है कंपनी, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Power company reliance power share down 5 percent lower circuit today price 40 rupees

₹40 पर आ गया पावर शेयर, आज कोई खरीदने को नहीं हुआ तैयार, अनिल अंबानी की है कंपनी

  • Reliance Power Share: अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के शेयर में आज 5% का लोअर सर्किट लगा है। कंपनी के शेयर 40.26 रुपये पर पहुंच कर बंद हुए। पिछले पांच दिन में कंपनी के शेयर 14% टूटे हैं। इस साल अब तक सात कारोबारी दिन में यह शेयर 8% तक टूट गए।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 9 Jan 2025 08:02 PM
share Share
Follow Us on
₹40 पर आ गया पावर शेयर, आज कोई खरीदने को नहीं हुआ तैयार, अनिल अंबानी की है कंपनी

Reliance Power Share: अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के शेयर में आज 5% का लोअर सर्किट लगा है। कंपनी के शेयर 40.26 रुपये पर पहुंच कर बंद हुए। पिछले पांच दिन में कंपनी के शेयर 14% टूटे हैं। इस साल अब तक सात कारोबारी दिन में यह शेयर 8% तक टूट गए। बता दें कि कंपनी पूरी तरह कर्ज फ्री हो चुकी है और इसमें सालभर में 30% तक की तेजी आई है। कंपनी के शेयर में एलआईसी की भी बड़ी हिस्सेदारी है। एलआईसी के पास कंपनी के 10,26,59,304 शेयर हैं। यह 2.56 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है।

पांच साल से दे रहा मुनाफा

रिलायंस पावर के शेयर पांच साल में 1400% तक चढ़ गए। इस दौरान यह शेयर 2.75 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गया। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 54.25 रुपये और 52 वीक लो प्राइस 19.37 रुपये है। इसका मार्केट कैप 16,176.34 करोड़ रुपये है।

ये भी पढ़ें:चवन्नी के भाव बिक रहे इस शेयर को खरीदने की मची लूट, लगा 5% का अपर सर्किट
ये भी पढ़ें:टाटा की इस कंपनी को हुआ ₹12380 करोड़ का मुनाफा, अब ₹76 डिविडेंड का ऐलान

एक और कंपनी हुई कर्ज फ्री

बता दें कि हाल ही में रिलायंस पावर की यूनिट सासन पावर लि. ने ब्रिटेन की आईआईएफसीएल को एक बार में 15 करोड़ डॉलर का कर्ज चुकाने की जानकारी दी है। कंपनी ने इसके साथ 31 दिसंबर, 2024 की कर्ज प्रतिबद्धता को पूरा किया। कंपनी के बयान के मुताबिक, यह कर्ज भुगतान सासन पावर की ऋण भुगतान क्षमता को मजबूत करेगा, नकदी में सुधार करेगा और इसकी साख को बढ़ाएगा। अनिल अंबानी की अगुवाई वाले रिलायंस समूह की कंपनी रिलायंस पावर निजी क्षेत्र की प्रमुख बिजली उत्पादक कंपनी है। सासन पावर मध्य प्रदेश के सासन में 3,960 मेगावाट का अत्याधुनिक बिजलीघर संचालित कर रही है। यह दुनिया का सबसे बड़ा एकीकृत कोयला आधारित बिजली संयंत्र है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।