Jharkhand Youth Alumni Meet 2025 Empowering Lives through Skill Development झारखंड के युवा देश-दुनिया में अलग पहचान बना सकते हैं : दीपिका, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsJharkhand Youth Alumni Meet 2025 Empowering Lives through Skill Development

झारखंड के युवा देश-दुनिया में अलग पहचान बना सकते हैं : दीपिका

जेएसएलपीएस ने बेंगलुरु में आयोजित किया एलुमनी मिलन समारोह, सरकार राज्य के युवाओं के कौशल विकास और उन्नति के लिए प्रतिबद्ध

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSun, 27 April 2025 08:54 PM
share Share
Follow Us on
झारखंड के युवा देश-दुनिया में अलग पहचान बना सकते हैं : दीपिका

रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी ने रविवार को कर्नाटक के बेंगलुरु में डीडीयू-जीकेवाई (दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्या योजना) के तहत प्लेस्ड अभ्यर्थियों के लिए एक एलुमनी मिलन समारोह-2025 का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य देश के विभिन्न भागों में कार्यरत झारखंड के युवाओं को एक साझा मंच प्रदान करना था, जहां वे अपने अनुभव साझा कर सकें, एक-दूसरे से संवाद कर सकें और अपने विकास की यात्रा का उत्सव मना सकें।

ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि झारखंड के युवाओं ने यह साबित कर दिया है कि यदि अवसर और उचित मार्गदर्शन मिले, तो वे देश और दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बना सकते हैं। हम सभी को आप पर गर्व है। सरकार की यह जिम्मेदारी है कि वह न केवल आपके कौशल विकास में सहयोग करे, बल्कि आपकी सुरक्षित और सम्मानजनक आजीविका सुनिश्चित करने में भी हर संभव मदद करे। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार राज्य के युवाओं के कौशल विकास और उन्नति के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि सरकार हर कदम पर उनके साथ है, चाहे वे झारखंड में हों या देश के किसी अन्य हिस्से में हों। इस फ्लैगशिप कार्यक्रम ने झारखंड के हजारों युवाओं के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाया है।

प्लेस्ड युवाओं को निरंतर सहयोग और मार्गदर्शन मिलता रहे

झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी की सीओ कंचन सिंह ने कहा कि इस तरह के एलुमनी मीट का उद्देश्य केवल उत्सव मनाना नहीं, बल्कि यह भी सुनिश्चित करना है कि प्लेस्ड युवाओं को निरंतर सहयोग और मार्गदर्शन मिलता रहे। उन्होंने जेएसएलपीएस द्वारा बेंगलुरु व हरियाणा में स्थापित माइग्रेशन सपोर्ट सेंटर का जिक्र करते हुए कहा कि यह केंद्र न केवल कार्यरत झारखंड के युवाओं की समस्याओं के समाधान में मदद करता है, बल्कि उन्हें सामाजिक और मानसिक समर्थन भी प्रदान करता है। इस कार्यक्रम में लगभग 850 प्लेस्ड अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जो विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों में कार्यरत हैं।

स्किल आइकन सम्मान समारोह का भी आयोजन

समारोह के दौरान स्किल आइकन सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अभ्यर्थियों और योजना के प्रभावी क्रियान्वयन में योगदान देने वाली प्रोजेक्ट इंप्लीमेंटिंग एजेंसियों को सम्मानित किया गया। इन सम्मानित युवाओं ने न केवल अपने परिवार का नाम रोशन किया है, बल्कि झारखंड राज्य का गौरव भी बढ़ाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।