5 टुकड़ों में बंटेगा स्टॉक, 1 बोनस शेयर भी, रिकॉर्ड डेट 4 दिन बाद
- Sellwin Traders के शेयरों का भाव 50 रुपये से कम का है। कंपनी ने शेयरों के बंटवारे और बोनस शेयर का ऐलान किया है। कंपनी योग्य निवेशकों को एक शेयर बोनस के तौर पर दे रही है। जिसके लिए तय रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते है।

Bonus Share: शेयर बाजार में अगले हफ्ते जिन कंपनियों के शेयरों पर फोकस रखने की जरूरत है उसमें सेलविन ट्रेडस एक है। कंपनी ने बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है। जिसके लिए रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते है। बता दें, Sellwin Traders के शेयरों का भाव 50 रुपये से भी कम का है।
1 फ्री शेयर देगी कंपनी
कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा था कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 5 टुकड़ों में बांटा जाएगा। इस स्टॉक स्प्लिट के बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू घटकर 2 रुपये प्रति शेयर हो जाएगी।
कंपनी ने बोनस शेयर को लेकर दी जानकारी में कहा है कि 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले 8 शेयरों पर योग्य निवेशकों को एक शेयर फ्री मिलेगा। बता दें, कंपनी ने इस बोनस इश्यू और स्टॉक स्प्लिट के लिए 31 अक्टूबर 2024 की तारीख को रिकॉर्ड डेट घोषित किया है। जिन निवेशकों का नाम इस दिन रिकॉर्ड बुक में रहेगा उन्हें ही बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट का फायदा होगा।
शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन कैसा है?
शुक्रवार को इस कंपनी के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली थी। बाजार बंद होने के समय पर कंपनी के शेयरों का भाव 3 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ 24.87 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। बीते एक साल में इस स्टॉक का भाव 116 प्रतिशत बढ़ा है। हालांकि, पिछले एक महीने में इस स्टॉक की कीमतों में 6 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है।
Sellwin Traders का 52 वीक हाई 29.85 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 10.50 रुपये है। Sellwin Traders का मार्केट कैप 50.39 करोड़ रुपये का है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले वेरीफाइड एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)