Sky Gold announced 9 share on every 1 share check details here 1 शेयर पर 9 बोनस शेयर देने का कंपनी ने किया ऐलान, रिटर्न के मामले में भी शानदार, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Sky Gold announced 9 share on every 1 share check details here

1 शेयर पर 9 बोनस शेयर देने का कंपनी ने किया ऐलान, रिटर्न के मामले में भी शानदार

  • Bonus Share: स्काई गोल्ड ने एक शेयर पर 9 शेयर बोनस देने का ऐलान किया है। कंपनी की तरफ से शनिवार को इसकी जानकारी दी गई है। इससे पहले कंपनी ने 2022 में बोनस शेयर दिया था। तब कंपनी ने एक शेयर पर एक शेयर बोनस दिया था।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 26 Oct 2024 05:07 PM
share Share
Follow Us on
1 शेयर पर 9 बोनस शेयर देने का कंपनी ने किया ऐलान, रिटर्न के मामले में भी शानदार

Sky Gold Bonus Share: स्काई गोल्ड के बोर्ड ने एक साल बाद फिर से बोनस शेयर का ऐलान किया है। 26 अक्टूबर कंपनी के बोर्ड ने योग्य निवेशकों को एक शेयर पर 9 शेयर बोनस के तौर पर देने का फैसला किया है। इससे पहले स्काई गोल्ड ने 2022 में बोनस शेयर दिया था।

1 शेयर पर मिलेंगे 9 शेयर फ्री

शनिवार को एक्सचेंज को मिली जानकारी के अनुसार कंपनी ने 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 9 शेयर बोनस के तौर पर देने का फैसला किया है। कंपनी ने इस बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान अभी नहीं किया है। हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि स्काई गोल्ड की तरफ से जल्द ही बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान हो सकता है।

ये भी पढ़ें:यस बैंक के नेट प्रॉफिट में 145% का इजाफा, सोमवार को फोकस में रहेंगे शेयर

2022 में कंपनी ने दिया था बोनस शेयर

इससे पहले स्काई गोल्ड ने साल 2022 में बोनस शेयर निवेशकों को दिया था। तब कंपनी की तरफ से योग्य निवेशकों को एक शेयर पर एक शेयर फ्री मिला था। वहीं, 2023 में कंपनी ने दो अलग-अलग बार एक-एक शेयर पर 1-1 रुपये का डिविडेंड दिया था।

शेयर बाजार में कैसा है कंपना का प्रदर्शन?

शुक्रवार को बीएसई में स्काई गोल्ड के शेयर करीब 4 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3434.35 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। पिछले एक महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 35 प्रतिशत की तेजी आई है।

6 महीने से स्काई गोल्ड के शेयरों को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 216 प्रतिशत का लाभ मिल चुका है। वहीं, पिछले एक साल में स्काई गोल्ड के शेयरों की कीमतों में 360 प्रतिशत की तेजी आई है। बता दें, स्काई गोल्ड का 52 वीक हाई 3687 रुपये है। बीएसई में कंपनी का 52 वीक हाई 3687 रुपये है। और कंपनी का 52 वीक लो लेवल 680.35 रुपये है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।