घाटे वाली कंपनी को हो गया ₹25 करोड़ का मुनाफा, 5 दिन से तूफान बना है शेयर, ₹47 भाव
- SpiceJet Q3 result: भारत की बजट एयरलाइन प्लायर स्पाइसजेट पॉजिटिव सेक्टर में लौट आई। कंपनी ने अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। दिसंबर तिमाही में स्पाइसजेट को ₹25 करोड़ का मुनाफा हुआ।

SpiceJet Q3 result: भारत की बजट एयरलाइन प्लायर स्पाइसजेट पॉजिटिव सेक्टर में लौट आई। कंपनी ने अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। दिसंबर तिमाही में स्पाइसजेट को ₹25 करोड़ का मुनाफा हुआ। 26 फरवरी को एक एक्सचेंज फाइलिंग में, एविएशन प्लेयर ने कहा कि Q3FY25 के लिए उसका स्टैंडअलोन शुद्ध लाभ ₹25 करोड़ रहा, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष की इसी तिमाही में ₹301.5 करोड़ का घाटा हुआ था। सितंबर तिमाही (Q3FY25) के लिए, कंपनी ने ₹441.7 करोड़ का घाटा दर्ज किया था। बता दें कि नकदी संकट से जूझ रही एयरलाइन ने 25 फरवरी को देर रात समाप्त हुई बोर्ड बैठक के बाद एक साथ दो तिमाहियों की कमाई की घोषणा की।
कम हुआ है रेवेन्यू
दिसंबर तिमाही में परिचालन से राजस्व साल दर साल 35 प्रतिशत कम होकर ₹1,140.7 करोड़ हो गया, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह ₹1,756.6 करोड़ था। Q3FY25 में, परिचालन से कंपनी का राजस्व ₹817.1 करोड़ था। गुरुग्राम स्थित एयरलाइन ने 2023-24 (FY24) की तीसरी तिमाही में 300 करोड़ रुपये का नेट घाटा और FY24 की दूसरी तिमाही में 431.54 करोड़ रुपये का नेट घाटा दर्ज किया था। राजस्व में गिरावट दो तिमाही के दौरान घरेलू यात्रा में तेज बढ़ोतरी के बावजूद थी, क्योंकि भारत में घरेलू यात्रा की मांग पिछली आठ तिमाहियों से लगातार बढ़ रही है।
शेयरों के हाल
स्पाइसजेट के शेयर बीते मंगलवार को 47.97 रुपये पर बंद हुए थे। इसमें 3% तक की तेजी थी। पिछले पांच दिन में कंपनी के शेयर में 10% तक की तेजी देखी गई है। आज बुधवार को महाशिवरात्रि के मौके पर शेयर बाजार बंद है। बता दें कि कंपनी के शेयर इस साल अब तक 15% तक टूट गया है। छह महीने में इसमें 30% तक की गिरावट आई है। हालांकि, महीनेभर में इसमें 10% तक की तेजी देखी गई।