Stellar Listing Danish Power IPO list 50 percent premium on Dhanteras 2024 लिस्टिंग के साथ ही ₹570 पर पहुंचा पावर कंपनी का शेयर, धनतेरस पर निवेशक हुए मालामाल, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Stellar Listing Danish Power IPO list 50 percent premium on Dhanteras 2024

लिस्टिंग के साथ ही ₹570 पर पहुंचा पावर कंपनी का शेयर, धनतेरस पर निवेशक हुए मालामाल

  • Danish Power IPO: ट्रांसफॉर्मर निर्माता डेनिश पावर लिमिटेड के शेयर आज धनतेरस के दिन मंगलवार, 29 अक्टूबर को एनएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हो गए। कंपनी के शेयरों की शानदार लिस्टिंग हुई है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 Oct 2024 10:05 AM
share Share
Follow Us on
लिस्टिंग के साथ ही ₹570 पर पहुंचा पावर कंपनी का शेयर, धनतेरस पर निवेशक हुए मालामाल

Danish Power IPO: ट्रांसफॉर्मर निर्माता डेनिश पावर लिमिटेड के शेयर आज धनतेरस के दिन मंगलवार, 29 अक्टूबर को एनएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हो गए। कंपनी के शेयरों की शानदार लिस्टिंग हुई है। यह अपने आईपीओ प्राइस 380 रुपये से 50% प्रीमियम के साथ 570 रुपये पर लिस्ट हुए। बता दें कि डेनिश पावर आईपीओ 22 अक्टूबर से 24 अक्टूबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। डेनिश पावर आईपीओ का प्राइस बैंड 360 रुपये से 380 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।

निवेशकों से शानदार रिस्पॉन्स

डेनिश पावर के आईपीओ निवेशकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला था। इस इश्यू को करीबन 127 गुना सब्सक्राइब किया गया था। योग्य संस्थागत खरीदारों ने उनके लिए रिजर्व शेयरों के 104.79 गुना के लिए बोली लगाई, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों ने 275.92 बार अपना आवंटन बुक किया। रिटेल निवेशकों ने 79.88 गुना शेयर रिजर्व के लिए अप्लाई किया। खुदरा निवेशकों को एक ही लॉट में कम से कम 300 शेयर खरीदने की आवश्यकता थी, जिससे प्रति आवेदन न्यूनतम निवेश राशि 1,14,000 रुपये हो गई। सार्वजनिक पेशकश 197.90 करोड़ रुपये मूल्य के 52.08 लाख शेयरों का पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है। लिंक इनटाइम इंडिया प्रा. डेनिश पावर आईपीओ के रजिस्ट्रार थे।

ये भी पढ़ें:घाटे से मुनाफे में आई यह कंपनी, शेयर पर टूटे निवेशक, 10 एनालिस्ट ने कहा- बेच दो

कंपनी का कारोबार

डेनिश पावर ने अपने रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस में कहा कि वह आईपीओ से प्राप्त आय का उपयोग राजस्थान के जयपुर में अपनी महिंद्रा वर्ल्ड सिटी इकाई में एक शेड के निर्माण और एक अतिरिक्त प्लांट और मशीनरी स्थापित करने पर करेगी। बाकी पैसों का उपयोग कार्यशील पूंजी, कर्ज चुकाने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। डेनिश पावर लिमिटेड के बारे में डेनिश पावर लिमिटेड विनिर्माण करती है। डेनिश पावर लिमिटेड विभिन्न प्रकार के ट्रांसफार्मर बनाती है। इसमें इन्वर्टर ड्यूटी ट्रांसफार्मर और तेल और ड्राय टाइप बिजली और डिस्ट्रिब्यूशन ट्रांसफार्मर शामिल हैं। कंपनी की राजस्थान के जयपुर में सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र और महिंद्रा वर्ल्ड सिटी में दो विनिर्माण यूनिट्स हैं।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।