After senior journalist ravish kumar resigns NDTV locked at upper circuit stock price detail - Business News India NDTV में उथल-पुथल के बीच रॉकेट की तरह बढ़ रहा शेयर, निवेशकों की चांदी , Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़After senior journalist ravish kumar resigns NDTV locked at upper circuit stock price detail - Business News India

NDTV में उथल-पुथल के बीच रॉकेट की तरह बढ़ रहा शेयर, निवेशकों की चांदी

बता दें कि बीते 6 सितंबर को मीडिया हाउस एनडीटीवी के शेयर का भाव 567 रुपये तक गया था, जो 52 वीक का हाई लेवल है। वहीं एक दिसंबर 2021 को NDTV के शेयर का भाव 100 रुपये से भी नीचे रहा था।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 1 Dec 2022 02:19 PM
share Share
Follow Us on
NDTV में उथल-पुथल के बीच रॉकेट की तरह बढ़ रहा शेयर, निवेशकों की चांदी

मीडिया हाउस NDTV में उथल-पुथल का दौर चल रहा है। इस हफ्ते NDTV में तीन बड़े इस्तीफे हुए हैं। पहले NDTV के संस्थापक प्रणय रॉय और उनकी पत्नी राधिका रॉय ने प्रवर्तक समूह की कंपनी आरआरपीआर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद अब NDTV हिंदी के चर्चित एंकर रवीश कुमार ने चैनल का साथ छोड़ दिया। इस बदलते माहौल के बीच NDTV के शेयर का भाव रॉकेट की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है।

फिर लगा अपर सर्किट: सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को NDTV के शेयर में एक बार फिर अपर सर्किट लग गया। शेयर का ये परफॉर्मेंस एंकर रवीश कुमार के इस्तीफे के बाद का है। फिलहाल, शेयर का भाव एक दिन पहले के मुकाबले 5 फीसदी बढ़कर 470.05 रुपये पर है। 

आपको बता दें कि इस पूरे हफ्ते NDTV के शेयर में तेजी देखने को मिल रही है। 25 नवंबर को NDTV के शेयर का भाव 370 रुपये के करीब था, जो अब 470 रुपये के पार है। कहने का मतलब है कि सिर्फ 5 कारोबारी दिन में शेयर का भाव 100 रुपये तक चढ़ गया है। अगर फीसदी के हिसाब से भी देखें तो इस दौरान 25 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है। 

वहीं, NDTV का मार्केट कैपिटल 3 हजार करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। बीते 6 सितंबर को शेयर का भाव 567 रुपये तक गया था, जो 52 वीक का हाई लेवल है। वहीं एक दिसंबर 2021 को NDTV के शेयर का भाव 100 रुपये से भी नीचे रहा था।

अडानी समूह ने किया है अधिग्रहण: इस साल अगस्त महीने में अडानी समूह ने NDTV के अधिग्रहण का ऐलान किया था। अधिग्रहण की प्रक्रिया दो तरीके से की गई है। पहली प्रक्रिया में अप्रत्यक्ष रूप से 29.18 फीसदी हिस्सेदारी को अडानी समूह ने अपने नाम किया तो वहीं बाकी की हिस्सेदारी खरीदने के लिए ओपन ऑफर का ऐलान किया गया।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।