sahara india pariwar latest news supreme Court will consider the appeal of SFIO against giving relief to the firms of Sahara Group - Business News India सहारा समूह की फर्मों को राहत देने के खिलाफ एसएफआईओ की अपील पर कोर्ट करेगा विचार, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़sahara india pariwar latest news supreme Court will consider the appeal of SFIO against giving relief to the firms of Sahara Group - Business News India

सहारा समूह की फर्मों को राहत देने के खिलाफ एसएफआईओ की अपील पर कोर्ट करेगा विचार

सुप्रीम कोर्ट  मंगलवार को जांच एजेंसी एसएफआईओ की उस याचिका पर विचार करने को तैयार हो गया, जिसमें सहारा समूह (Sahara Group) की फर्मों को राहत देने के दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती दी गई थी।

Drigraj Madheshia एजेंसी, नई दिल्लीWed, 18 May 2022 05:35 AM
share Share
Follow Us on
सहारा समूह की फर्मों को राहत देने के खिलाफ एसएफआईओ की अपील पर कोर्ट करेगा विचार

सुप्रीम कोर्ट  मंगलवार को जांच एजेंसी एसएफआईओ की उस याचिका पर विचार करने को तैयार हो गया, जिसमें सहारा समूह की फर्मों को राहत देने के दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती दी गई थी।

दिल्ली हाई कोर्ट ने सहारा समहू की नौ कंपनियों से संबंधित जांच को रोकने के आदेश दिए थे। मुख्य न्यायाधीश एन वी रमना और न्यायमूर्ति हिमा कोहली की पीठ को सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने बताया कि सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत रॉय के खिलाफ जारी लुकआउट नोटिस पर हाल में एक अन्य पीठ द्वारा रोक लगाने के संबंध में याचिकाकर्ता (एसएफआईओ) ने कुछ चिंताएं जताई हैं।

कॉरपोरेट धोखाधड़ी की जांच करने वाली एजेंसी गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय (एसएफआईओ) ने दिल्ली उच्च न्यायालय के 13 दिसंबर 2021 के आदेश के खिलाफ शीर्ष अदालत में अपील की थी। दिल्ली उच्च न्यायालय ने सहारा समूह के प्रमुख और अन्य के खिलाफ बाद की सभी कार्रवाइयों पर रोक लगा दी थी, जिसमें दंडात्मक कार्रवाई और लुकआउट नोटिस शामिल है।

एसएफआईओ ने अपनी अपील में कहा कि कार्रवाई पर रोक लगा दी गई है, जिससे चल रही जांच पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। साथ ही जांच एजेंसी ने इस मामले में तत्काल सुनवाई का अनुरोध किया।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।