SAT asks Sahara group firm ex directors to deposit Rs 2000 cr with Sebi - Business News India सहारा समूह की कंपनी और निदेशक को आदेश, SEBI को देने होंगे 2000 करोड़ रुपये, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़SAT asks Sahara group firm ex directors to deposit Rs 2000 cr with Sebi - Business News India

सहारा समूह की कंपनी और निदेशक को आदेश, SEBI को देने होंगे 2000 करोड़ रुपये

सहारा समूह की कंपनी- सहारा इंडिया कमर्शियल कॉरपोरेशन और निदेशकों को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास 2,000 करोड़ रुपये जमा करने का आदेश दिया गया है। ये आदेश प्रतिभूति अपीलीय...

Deepak Kumar एजेंसी, नई दिल्लीThu, 18 Nov 2021 08:25 PM
share Share
Follow Us on
सहारा समूह की कंपनी और निदेशक को आदेश, SEBI को देने होंगे 2000 करोड़ रुपये

सहारा समूह की कंपनी- सहारा इंडिया कमर्शियल कॉरपोरेशन और निदेशकों को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास 2,000 करोड़ रुपये जमा करने का आदेश दिया गया है। ये आदेश प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण (सैट) ने दिया है। ये भुगतान चार सप्ताह के भीतर करना होगा। सैट ने एक आदेश में कहा कि इस रकम को बाजार नियामक के एस्क्रो खाते में रखा जाएगा।

यह राशि जमा करने के बाद कंपनी और उसके पूर्व निदेशकों के खिलाफ कुर्की का आदेश वापस ले लिया जाएगा। सैट ने कहा, ‘‘हमने पहले अपीलकर्त्ता सहारा इंडिया कमर्शियल कॉरपोरेशन और दूसरे अपीलकर्त्ता सहारा इंडिया को सेबी के समक्ष भारत और विदेश में सभी संपत्तियों और उनकी पूरी सूची के अलावा सभी बैंक खातों, डीमैट खातों और म्यूचुअल फंड/शेयर/प्रतिभूतियां की जानकारी देने का आदेश दिया है।’’

कंपनी के पूर्व निदेशकों ए.एस राव और रनोज दास गुप्ता की वृद्धावस्था और चिकित्सा आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए प्राधिकरण ने उनके खिलाफ जारी कुर्की आदेशों को वापस लेने का निर्देश दिया।

दरअसल, यह अपील अक्टूबर, 2018 में सेबी के एक आदेश के खिलाफ दायर की गई थी। इस आदेश में सहारा इंडिया कमर्शियल कॉरपोरेशन लिमिटेड और उसके पूर्व निदेशकों को 15 प्रतिशत वार्षिक ब्याज के साथ वैकल्पिक पूर्ण परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करके कंपनी द्वारा जुटाए गए 14,000 करोड़ रुपये वापस करने के लिए कहा गया था।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।