10 टुकड़ों में शेयरों के बंटने का असर, ₹1.16 लाख पर मिला ₹7.80 लाख का रिटर्न, भाव अब भी ₹50 से कम
- Multibagger Stock: सुदर्शन फार्मा इंडस्ट्रीज (Sudarshan Pharma) ने निवेशकों को भारी भरकम रिटर्न महज 2 साल के अंदर ही दिया है। कंपनी के शेयरों का बंटवारा पिछले साल नवंबर में हुआ था। बता दें, मौजूदा समय में शेयरों का भाव 50 रुपये से कम है।

Multibagger Stock: शेयर बाजार में लॉन्ग टर्म में अच्छी कंपनियों निवेशकों को शानदार रिटर्न देने में सफल रही हैं। सुदर्शन फार्मा इंडस्ट्रीज (Sudarshan Pharma) उन्हीं में से एक है। कंपनी के शेयरों का बंटवारा पिछले साल नवंबर में हुआ था। शेयर बाजार में कंपनी 5 नवंबर 2024 को एक्स-स्प्लिट हो गई थी। जिसकी वजह से कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू 10 रुपये से घटकर 1 रुपये प्रति शेयर हो गया। बता दें, शुक्रवार यानी आज कंपनी के शेयरों का भाव 2 प्रतिशत तक लुढ़क गया था।
मार्च 2023 में आया था आईपीओ
सुदर्शन फार्मा का आईपीओ पिछले साल मार्च में आया था। कंपनी का आईपीओ 9 मार्च 2023 को खुला था। इस आईपीओ का लॉट साइज कंपनी ने 1600 शेयरों का रखा था। जिसकी वजह से निवेशकों को तब कम से कम 1,16,800 रुपये का दांव लगाना पड़ा था। शेयरों के बंटवारे के बाद पोजीशनल निवेशकों के पास कुल शेयरों की संख्या बढ़कर 16,000 शेयर की हो गई है।
आज यानी शुक्रवार को कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 48.80 रुपये प्रति शेयर था। इस हिसाब से अगर देखें तो लगभग 2 साल में 1.16 लाख रुपये के निवेश को कंपनी ने 7.80 लाख रुपये बना दिया है। यानी निवेशकों को लगभग 7 गुना का लाभ मिला है।
कंपनी का 52 वीक हाई 53.50 रुपये और 52 वीक लो लेवल 5.82 रुपये प्रति शेयर है। बता दें, इस कंपनी का मार्केट कैप 1174.42 करोड़ रुपये का है।
क्या करती है कंपनी?
सुदर्शन फार्मा इस समय फार्मा इंडस्ट्रीज और केमिकल इंडस्ट्रीज के लिए अलग-अलग काम करती है। कंपनी यूके, ऑस्ट्रेलिया, उजबेकिस्तान, सिरिया, ओमान, ताइवान जैसे देशों में अपने प्रोडक्ट्स को एक्सपोर्ट्स है।
कंपनी की वेबसाइट पर दी जानकारी के अनुसार यह कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग, आउटसोर्सिंग और जेनरिक फॉर्मूलेशन और दवाओं की सप्लाई करती है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)