950% से ज्यादा उछल गया यह छोटकू शेयर, विजय केडिया के पास हैं 1530000 शेयर
- 106 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले टीएसी इंफोसेक लिमिटेड के शेयर एक साल से पहले ही 950% से ज्यादा उछल गए हैं। दिग्गज इनवेस्टर विजय केडिया के पास टीएसी इंफोसेक के 1530000 शेयर हैं।

एक छोटी कंपनी टीएसी इंफोसेक लिमिटेड के शेयरों में अच्छी तेजी आई है। कंपनी के शेयर बुधवार को 5 पर्सेंट उछलकर 1158.35 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले एक साल से भी कम में टीएसी इंफोसेक के शेयरों में 950 पर्सेंट से अधिक का उछाल देखने को मिला है। आईपीओ में टीएसी इंफोसेक के शेयर का दाम 106 रुपये था। कंपनी का आईपीओ दांव लगाने के लिए 27 मार्च 2024 को खुला था। दिग्गज इनवेस्टर विजय केडिया का टीएसी इंफोसेक पर बड़ा दांव लगा हुआ है।
106 रुपये से 1150 रुपये के पार टीएसी इंफोसेक के शेयर
IPO में टीएसी इंफोसेक लिमिटेड के शेयर का दाम 106 रुपये था। कंपनी के शेयर 12 मार्च 2025 को 1158.35 रुपये पर बंद हुए हैं। इश्यू प्राइस के मुकाबले टीएसी इंफोसेक के शेयर एक साल से पहले ही 950 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। टीएसी इंफोसेक के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1420.65 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 261.10 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 1213.90 करोड़ रुपये पहुंच गया है।
पहले ही दिन 187% से ज्यादा उछल गया था शेयर
टीएसी इंफोसेक लिमिटेड के शेयर 5 अप्रैल 2024 को बाजार में लिस्ट हुए थे। 106 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले टीएसी इंफोसेक के शेयर 290 रुपये पर बाजार में लिस्ट हुए। लिस्टिंग के साथ ही कंपनी के शेयर उछाल के साथ 304.50 रुपये पर जा पहुंचे। कंपनी के शेयर पहले ही दिन इश्यू प्राइस के मुकाबले 187 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए। टीएसी इंफोसेक का आईपीओ टोटल 422.03 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 433.8 गुना सब्सक्राइब हुआ।
केडिया फैमिली के पास टीएसी इंफोसेक के 1530000 शेयर
केडिया फैमिली के पास टीएसी इंफोसेक लिमिटेड के टोटल 1530000 शेयर हैं। दिग्गज निवेशक विजय किशनलाल केडिया के पर्सनल पोर्टफोलियो में टीएसी इंफोसेक के 11,47,500 शेयर हैं। कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 10.95 पर्सेंट है। वहीं, केडिया के बेटे अंकित विजय केडिया के पास टीएसी इंफोसेक के 3,82,500 शेयर हैं। कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 3.65 पर्सेंट है। शेयरहोल्डिंग का यह डेटा सितंबर 2024 तिमाही तक का है।