tata motors shares downgraded target price also reduced now there is a race to sell टाटा मोटर्स के शेयर डाउनग्रेड, टार्गेट प्राइस भी घटाया, अब बेचने की लगी होड़, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़tata motors shares downgraded target price also reduced now there is a race to sell

टाटा मोटर्स के शेयर डाउनग्रेड, टार्गेट प्राइस भी घटाया, अब बेचने की लगी होड़

  • Tata Motors Share Price: पैसेंजर और कमर्शियल व्हीकल निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स लिमिटेड को ब्रोकरेज फर्म CLSA ने अपनी 'हाई कन्विक्शन आउटपरफॉर्म' लिस्ट से हटा दिया है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानFri, 4 April 2025 09:41 AM
share Share
Follow Us on
टाटा मोटर्स के शेयर डाउनग्रेड, टार्गेट प्राइस भी घटाया, अब बेचने की लगी होड़

Tata Motors Share Price: पैसेंजर और कमर्शियल व्हीकल निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स लिमिटेड को ब्रोकरेज फर्म CLSA ने अपनी 'हाई कन्विक्शन आउटपरफॉर्म' लिस्ट से हटा दिया है। सीएलएसए ने टाटा मोटर्स को फिर से 'आउटपरफॉर्म' रेटिंग दी है और इसके शेयर का टार्गेट प्राइस 18% घटाकर ₹930 से ₹765 कर दिया है। नया टार्गेट गुरुवार के क्लोजिंग प्राइस से 17% की संभावित बढ़त दिखाता है। आज यह स्टॉक करीब 4 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ 625 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है।

34 एनॉलिस्टों में से 21 ने कहा-खरीदो

टाटा मोटर्स पर नजर रखने वाले 34 एनॉलिस्टों में से 21 ने 'Buy', 8 ने 'होल्ड' और 5 ने 'Sell' रेटिंग दी है। टाटा मोटर्स के शेयर अब अपने 52-हफ्ते के निचले स्तर 606.30 रुपये की ओर बढ़ रहा है।

ट्र्रंप के टैरिफ का असर

टाटा मोटर्स को इस लिस्ट में शामिल किए जाने के महज दो महीने के अंदर ही हटा दिया गया है। CLSA ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि अमेरिका में 25% आयात शुल्क लगने और जगुआर मॉडल्स की उत्पादन बंदी के कारण जगुआर लैंड रोवर की बिक्री वित्तीय वर्ष 2026 में 14% गिर सकती है। इससे टाटा मोटर्स का EBIT मार्जिन वित्तीय वर्ष 2026-27 में 9% से घटकर 7% रह जाएगा।

इस वजह से CLSA ने जगुआर लैंड रोवर के EBITDA अनुमान को कम किया है, हालांकि उसे उम्मीद है कि जगुआर लैंड रोवर वित्तीय वर्ष 2026 और 2027 दोनों में फ्री कैश फ्लो पॉजिटिव रहेगा।

ये भी पढ़ें:वॉल स्ट्रीट में भूचाल के बाद शेयर मार्केट में गिरावट, सेंसेक्स 76000 के नीचे
ये भी पढ़ें:मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स, जोमैटो समेत ये 14 शेयर आज निवेशकों के रडार पर रहेंगे

जगुआर लैंड रोवर को ग्रोथ की चुनौतियां

कम अवधि में जगुआर लैंड रोवर को ग्रोथ की चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए CLSA ने जगुआर लैंड रोवर का EV/EBITDA मल्टीपल 2.5x से घटाकर 2x कर दिया है। फिलहाल JLR 1.1x EV/EBITDA पर ट्रेड कर रहा है, जिससे यह जोखिम पहले से ही शेयर की कीमत में शामिल है।

भारत में कमर्शियल व्हीकल्स का साइकिल वित्तीय वर्ष 2026 में निचले स्तर पर पहुंच सकता है। इसलिए, CLSA ने टाटा मोटर्स के कॉमर्शियल व्हीकल्स बिजनेस का वैल्यूएशन वित्तीय वर्ष 2028 तक बढ़ा दिया है, जिससे ₹127 प्रति शेयर की बढ़त हो सकती है। CLSA ने कहा कि यह जगुआर लैंड रोवर पर अमेरिकी टैरिफ के प्रभाव को कुछ हद तक कम कर देगा।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।