Bonus Stock: 3 कंपनियां आज ट्रेड करेंगी एक्स-बोनस, लिस्ट में पेनी स्टॉक भी
- Bonus Share: शेयर बाजार में आज तीन कंपनियां एक्स-बोनस स्टॉक के तौर पर ट्रेड करने जा रही हैं। इसमें एक कंपनी काइटेक्स गारमेंट्स लिमिटेड भी है। इनमें से एक कंपनी पेनी स्टॉक भाव है। जिसका भाव 5 रुपये से भी कम है।

Bonus Stock: शेयर बाजार में आज तीन कंपनियां एक्स-बोनस स्टॉक के तौर पर ट्रेड करने जा रही हैं। इसमें एक कंपनी काइटेक्स गारमेंट्स लिमिटेड भी है। आइए डीटेल्स में जानते हैं इन कंपनियों के विषय में -
1- काइटेक्स गार्मेंट्स लिमिटेड
कंपनी शेयर बाजार में आज एक्स-बोनस स्टॉक के तौर पर ट्रेड करेगी। कंपनी एक शेयर पर 2 शेयर बोनस के तौर पर दे रही है। कंपनी दूसरी बार बोनस शेयर देने जा रही है। इससे पहले काइटेक्स गार्मेंट्स लिमिटेड ने 2017 में बोनस शेयर दिया था। तब कंपनी ने 5 शेयर पर 2 शेयर बोनस दिया था। बता दें, गुरुवार को कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 1.67 प्रतिशत की गिरावट के बाद 698.40 रुपये था।
पिछले 6 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 200 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है।
2- Sattva Sukun Lifecare Ltd
इस पेनी स्टॉक ने भी बोनस शेयर देने का फैसला किया है। बीएसई के डाटा के अनुसार इस कंपनी ने 5 शेयर पर 3 शेयर बोनस देने का ऐलान किया है। पिछले साल अक्टूबर के महीने में कंपनी ने शेयरों का बंटवारा किया था। जिसके बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू 5 रुपये से घटकर 1 रुपये हो गई थी। बता दें, गुरुवार को कंपनी के शेयरों का भाव 2.20 रुपये प्रति शेयर था।
3- कोरे डिजिटल लिमिटेड
कंपनी पहली बार बोनस शेयर दे रही है। कंपनी की तरफ से एक शेयर पर 2 शेयर बोनस दिया जा रहा है। जिसके लिए तय रिकॉर्ड डेट आज ही है। गुरुवार को कंपनी के शेयरों में लोअर सर्किट लगा था। जिसके बाद कंपनी के शेयरों का भाव एनएसई में 5 प्रतिशत घटकर 1531.75 रुपये हो गया था। कंपनी का 52 वीक हाई 2856.15 रुपये और 52 वीक लो लेवल 742.50 रुपये है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)