these stocks are in the news shares of 12 companies including maruti ongc will be monitored खबरों में हैं ये स्टॉक: मारुति, ओएनजीसी समेत 12 कंपनियों के शेयरों पर रहेगी नजर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़these stocks are in the news shares of 12 companies including maruti ongc will be monitored

खबरों में हैं ये स्टॉक: मारुति, ओएनजीसी समेत 12 कंपनियों के शेयरों पर रहेगी नजर

  • आज के ट्रेड में मारुति, ONGC, IREDA, Federal Bank, TVS Motor जैसी कंपनियों के शेयरों पर नजर रहेगी, क्योंकि इनसे जुड़ी कुछ खबरें आई हैं।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानWed, 26 March 2025 08:32 AM
share Share
Follow Us on
खबरों में हैं ये स्टॉक: मारुति, ओएनजीसी समेत 12 कंपनियों के शेयरों पर रहेगी नजर

Stock in News Today: लगातार 6 दिनों की तेजी के बाद बाजार ठिठके और आखिरी में बिना किसी बड़े बदलाव के बंद हुए। आज के ट्रेड में मारुति, ONGC IREDA, Federal Bank, TVS Motor जैसी कंपनियों के शेयरों पर नजर रहेगी, क्योंकि इनसे जुड़ी कुछ खबरें आई हैं। ज़्यादातर खबरें कंपनियों के निवेश, खरीदारी, और प्रोजेक्ट्स से जुड़ी हैं। इनमें से कुछ का असर आज के ट्रेड में दिख सकता है

मारुति सुजुकी: कंपनी को FY22 के लिए ₹2,666 करोड़ के टैक्स नोटिस का ड्राफ्ट मिला है, लेकिन कंपनी का कहना है कि इसका उनके फाइनेंस पर कोई असर नहीं होगा।

NBCC: सरकारी कंपनी NBCC को उत्तराखंड इन्वेस्टमेंट बोर्ड से ₹439 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट मिला है।

फेडरल बैंक: फेडरल बैंक, Ageas Federal लाइफ इंश्योरेंस में 4% हिस्सेदारी खरीदेगा। 3.2 करोड़ शेयरों के लिए करीब ₹97.4 करोड़ खर्च होंगे।

ये भी पढ़ें:शेयर मार्केट में जारी रहेगी तेजी या लगेगा ब्रेक, क्या कह रहे ग्लोबल संकेत

IREDA: IREDA ने बॉन्ड बेचकर ₹910 करोड़ जुटाए। ये पैसा कंपनी के टियर-2 कैपिटल को बढ़ाने में लगेगा, जिससे उसका नेट वर्थ और कैपिटल रेश्यो मजबूत होगा।

ONGC: ओएनजीसी अपनी सब्सिडियरी ONGC ग्रीन में ₹3,300 करोड़ डालेगी। ये पैसा अयाना रिन्यूएबल पावर को खरीदने में लगेगा।

TVS मोटर: TVS की सिंगापुर सब्सिडियरी ने स्विट्ज़रलैंड की GO कॉर्पोरेशन में 8.26% और हिस्सेदारी खरीदी। कीमत CHF 5 लाख (करीब ₹4.6 करोड़)।

DLF: DLF की सब्सिडियरी ने DLF अर्बन में 49.997% हिस्सेदारी ₹496.73 करोड़ में खरीदी।

वारी एनर्जीज: वारी एनर्जीज ने गुजरात के नवसारी में अपना 5.4 GW सोलर सेल प्लांट 29 मार्च को लॉन्च किया।

इंडीजीन: इंडीजीन की आयरलैंड सब्सिडियरी ने MJL कम्युनिकेशन्स ग्रुप को £3.4 मिलियन (करीब ₹35 करोड़) में खरीदा।

BHEL: BHEL ने अमेरिका की Vogt Power के साथ अपना टेक्नोलॉजी समझौता बढ़ाया। ये हीट रिकवरी स्टीम जेनरेटर्स बनाने के लिए है।

एनटीपीसी ग्रीन: एनटीपीसी ग्रीन ने भैंसाड़ा सोलर प्रोजेक्ट के 100 MW हिस्से को कमर्शियल ऑपरेशन घोषित किया। पूरा प्रोजेक्ट 320 MW का है।

अरविंद स्मार्टस्पेस: अरविंद स्मार्टस्पेस ने बेंगलुरु के अपने प्रोजेक्ट 'द पार्क' में 200 प्लॉट ₹180 करोड़ में बेचे।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।