Share Market Live Updates 26 March nse bse sensex nifty top gainers losers Share Market Highlights: 7 दिन की तेजी पर ब्रेक, सेंसेक्स 728 अंक टूटकर हुआ बंद, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Share Market Live Updates 26 March nse bse sensex nifty top gainers losers

Share Market Highlights: 7 दिन की तेजी पर ब्रेक, सेंसेक्स 728 अंक टूटकर हुआ बंद

  • Share Market Live Updates 26 March:शेयर मार्केट की तेजी पर मुनाफावसूली का ग्रहण लग चुका है। सात दिन की लगातार तेजी के बाद मार्केट में बड़ी गिरावट आई है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानWed, 26 March 2025 09:16 AM
share Share
Follow Us on
Share Market Highlights: 7 दिन की तेजी पर ब्रेक, सेंसेक्स 728 अंक टूटकर हुआ बंद

Share Market Highlights: शेयर बाजार में लगातार 7 दिन की बढ़त पर ब्रेक लग गया है। सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को सेंसेक्स 728.69 अंक टूटकर 77,288.50 अंक पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 181.80 अंक के नुकसान से 23,486.85 अंक पर ठहरा। वायदा एवं विकल्प खंड में मासिक अनुबंधों के निपटान से पहले मुख्य रूप से बैंक और आईटी शेयरों में मुनाफावसूली से बाजार नुकसान में रहा।

सेंसेक्स 728.69 अंक गिरकर 77,288.50 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 822.97 अंक तक लुढ़क गया था। निफ्टी भी 181.80 अंक की गिरावट के साथ 23,486.85 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स इससे पिछले सात कारोबारी सत्रों में 4,188.28 अंक यानी 5.67 प्रतिशत चढ़ा था। वहीं एनएसई निफ्टी 1,271.45 अंक यानी 5.67 प्रतिशत मजबूत हुआ था।

जानकारों ने कहा, हाल की तेजी के बाद बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिली। यह मुनाफावसूली अगले सप्ताह अमेरिका में शुल्क दरों की घोषणा से पहले हुई है। औषधि और आईटी जैसे उन क्षेत्रों में कुछ बिकवाली दबाव देखने को मिला, जिनका काफी कारोबार अमेरिकी बाजार से जुड़ा है।

कैसा रहा दिनभर का हाल

12:25 PM Share Market Live Updates 26 March: शेयर मार्केट में गिरावट तेज हो गई है। सेंसेक्स 350 अंक नीचे 77666 पर आ गया है। यहां 30 में से 21 शेयर लाल निशान पर हैं। जोमैटो, अेक महिंद्रा, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, बजाज फाइनेंसे सेंसेक्स टॉप लूजर हैं। जबकि, इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावर ग्रिड, अडानी पोर्ट्स टॉप लूजर्स।

10:15 AM Share Market Live Updates 26 March: शेयर मार्केट में पिछले सात दिनों से चला आ रहा तेजी का सिलसिला आज बुधवार 26 मार्च को आठवें दिन थम गया है। सेंसेक्स 74 अंकों के नुकसान के साथ 77942 पर आ गया है। जबकि, निफ्टी भी लाल निशान पर है। एनएसई पर 2633 स्टॉक्स ट्रेड कर रहे हैं। इनमें 1369 लाल और 1194 हरे निशान पर हैं।

9:15 AM Share Market Live Updates 26 March: शेयर मार्केट में पिछले सात दिनों से चला आ रहा तेजी का सिलसिला आज बुधवार 26 मार्च को आठवें दिन भी जारी रहा। सेंसेक्स 4 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 78021 के स्तर पर खुलने में कामयाब रहा। जबकि, निफ्टी ने 32 अंकों की तेजी के साथ 23700 के लेवल से आज के काराबोर की शुरुआत की। चंद मिनट बाद ही सेंसेक्स 78000 के नीचे लाल निशान पर आ गया।

Share Market Live Updates 26 March: वैश्विक बाजारों में तेजी के बाद बुधवार को घरेलू शेयर मार्केट के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 के बढ़त के साथ खुलने की उम्मीद है। क्योंकि, बुधवार यानी आज एशियाई बाजारों में बढ़त रही, जबकि मंगलवार को अमेरिकी शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। इससे पहले भारतीय शेयर बाजार भी मंगलवार को मामूली फायदे के साथ बंद हुआ। तेजी का सिलसिला लगातार 7वें सत्र में भी जारी रहने में कामयाब रहा। सेंसेक्स 32.81 अंक या 0.04 प्रतिशत बढ़कर 78,017.19 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 10.30 अंक या 0.04 प्रतिशत बढ़कर 23,668.65 पर बंद हुआ।

घरेलू शेयर मार्केट के लिए आज के क्या हैं संकेत

एशियाई बाजारों में बुधवार को बढ़त देखी गई। जापान का निक्केई 225 0.36 पर्सेंट बढ़कर 37917 पर बंद हुआ। टॉपिक्स में 0.20 पर्सेंट की बढ़त रही जबकि, हैंग सेंग 0.89 पर्सेट चढ़ा।

 

ये भी पढ़ें:आज किन शेयरों पर लगाएंगे दांव, नहीं सूझ रहे तो इन 3 एक्सपर्ट्स के देखें सुझाव

गिफ्ट निफ्टी टुडे

गिफ्ट निफ्टी 23,757 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, यह निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 50 अंकों का प्रीमियम है, जो भारतीय शेयर बाजार सूचकांकों के लिए सकारात्मक शुरुआत का संकेत दे रहा था।

ये भी पढ़ें:शानदार सोमवार के बाद दमदार मंगलवार, क्या यह रैली जारी रख पाएगा शेयर बाजार

वॉल स्ट्रीट

वॉल स्ट्रीट मंगलवार को तेजी के साथ बंद हुआ। S&P 500 में 0.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई, डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 0.1 प्रतिशत चढ़ा और नैस्डैक कंपोजिट में भी 0.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।