आज किन शेयरों पर लगाएंगे दांव, नहीं सूझ रहे नाम तो इन 3 एक्सपर्ट्स के देखें सुझाव
- Stocks to buy today 26 March: एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड, कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड, कैस्ट्रॉल इंडिया लिमिटेड, महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड, एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड, एस्टर डीएम हेल्थकेयर लिमिटेड और निप्पॉन लाइफ इंडिया एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड

Stocks to buy today 26 March: अगर आज शेयर मार्केट में कुछ खरीदारी करना चाहते हैं तो 3 एक्सपर्ट्स ने 8 शेयरों पर टिप्स दिए हैं। चॉइस ब्रोकिंग के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर सुमित बगड़िया ने आज के लिए दो स्टॉक पिक की सलाह दी है। आनंद राठी के सीनियर मैनेजर (टेक्निकल रिसर्च) गणेश डोंगरे ने तीन स्टॉक सुझाए हैं, जबकि प्रभुदास लीलाधर के सीनियर मैनेजर (टेक्निकल रिसर्च) शिजू कूथुपलक्कल ने भी तीन स्टॉक खरीदने के सुझाव दिए हैं। इनमें एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड, कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड, कैस्ट्रॉल इंडिया लिमिटेड, महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड, एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड, एस्टर डीएम हेल्थकेयर लिमिटेड और निप्पॉन लाइफ इंडिया एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड शामिल हैं।
सुमित बगाड़िया के स्टॉक
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड: बगड़िया ने 596 रुपये के टार्गेट प्राइस के लिए 537 रुपये पर स्टॉप लॉस रखते हुए एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक को 557.9 रुपये पर सलाह दी है।
2.कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड: बगड़िया ने कल्पतरु प्रोजेक्ट्स को 1016 रुपये पर खरीदने की सलाह दी है 1088 रुपये के टार्गेट प्राइस के लिए स्टॉप लॉस को 981 रुपये पर रखना न भूलें।
गणेश डोंगरे के स्टॉक
3.कैस्ट्रॉल इंडिया लिमिटेड: डोंगरे ने कैस्ट्रॉल इंडिया को 209 रुपये पर खरीदने की सलाह दी है। स्टॉप लॉस 204 रुपये और टार्गेट रखा है 230 रुपये।
4. महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड: डोंगरे ने महिंद्रा एंड महिंद्रा को 2780 रुपये के टार्गेट प्राइस के लिए 2730 रुपये में खरीदने की सलाह दी और स्टॉप लॉस 2680 रुपये पर लगाने को कहा है।
5. एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड (डीमार्ट): डोंगरे ने एवेन्यू सुपरमार्ट्स को 3998 रुपये में खरीदने की सलाह दी है, स्टॉप लॉस को 3940 रुपये पर लगाते हुए 4060 रुपये के टार्गेट प्राइस रखा है।
शिजू कूथुपलक्कल के इंट्राडे स्टॉक
6.गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स: कूथुपलक्कल ने गोदरेज कंज्यूमर को ₹1200 के टार्गेट प्राइस के लिए ₹1129 में खरीदने की सलाह दी है। साथ में स्टॉप लॉस को ₹1100 पर रखने की सिफारिश की है।
7. एस्टर डीएम हेल्थकेयर लिमिटेड: कूथुपलक्कल ने स्टॉप लॉस 430 रखते हुए, ₹470 के टार्गेट प्राइस के लिए एस्टर डीएम हेल्थकेयर को ₹443 में खरीदने की सलाह दी है।
8. निप्पॉन लाइफ इंडिया एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड: कूथुपलक्कल ने ₹635 के टार्गेट प्राइस के लिए निप्पॉन लाइफ इंडिया एसेट मैनेजमेंट को ₹601 में खरीदने की सलाह दी है। स्टॉप लॉस को ₹585पर लगाना न भूलें।
(डिस्क्लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)