Kharmaas Period No Auspicious Events Until April 13 2023 खरमास 13 को खत्म हो रहा, 14 से शुरू होगा लग्न, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsKharmaas Period No Auspicious Events Until April 13 2023

खरमास 13 को खत्म हो रहा, 14 से शुरू होगा लग्न

धनबाद में खरमास का समय चल रहा है, जो होली के बाद शुरू हुआ है। इस दौरान मांगलिक कार्यों पर रोक है। 13 अप्रैल को खरमास समाप्त होगा और शुभ कार्यों की शुरुआत होगी। पंडित रमेशचंद्र त्रिपाठी के अनुसार, यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादTue, 8 April 2025 03:23 AM
share Share
Follow Us on
खरमास 13 को खत्म हो रहा, 14 से शुरू होगा लग्न

धनबाद, वरीय संवाददाता सभी बड़े पर्व त्योहार समाप्त हो चुके हैं। बावजूद लग्न के लिए अभी इंतजार करना होगा। दरअसल होली के बाद से ही खरमास लग गया और खरमास के दौरान मांगलिक कार्य पर रोक रहती है। पंचांग के अनुसार 13 अप्रैल तक मांगलिक कार्यों पर रोक रहेगी। 13 को खरमास खत्म होने के साथ ही एक बार फिर से शुभ कार्यों की शुरुआत हो जाएगी।

पंडित रमेशचंद्र त्रिपाठी बताते हैं कि खरमास समय दान-पुण्य, जप-तप और भगवान की भक्ति करने के लिए सबसे अच्छा माना जाता है। खड़ेश्वरी मंदिर के पुजारी राकेश पांडेय बताते हैं कि धार्मिक मान्यता है कि खरमास के दौरान सूर्यदेव, वृहस्पति की राशि में प्रवेश करके, अपने गुरु की सेवा पर ध्यान केंद्रित करते हैं, जिससे सांसारिक कार्यों पर उसका प्रभाव कम हो जाता है।

विवाह के लिए गुरु-शुक्र व सूर्य की शुभता जरूरी

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार विवाह संस्कार के शुभ योग के लिए गुरु, शुक्र और सूर्य का शुभ होना जरूरी है। 14 मार्च से 14 अप्रैल तक मीन राशि की संक्रांति होने के कारण खरमास है और इस दौरान शुभ मांगलिक कार्य नहीं होंगे। खरमास के बाद विवाह के लिए 22 दिन शुभ मुहूर्त है।

शुभ लग्न

अप्रैल : 14, 16, 18, 19, 20, 21, 25, 29, 30

मई : 1, 5, 6, 8, 10, 14, 15, 16, 17, 18, 22, 23, 24, 27, 28

जून : 2, 4, 5, 7, 8

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।