Three-Day Shri Shri 108 Akhil Bharatiya Mahayajna Convention 62nd Bhagat Mahasammelan Preparations Underway भगैत महा सम्मेलन की तैयारी अंतिम चरण में, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsThree-Day Shri Shri 108 Akhil Bharatiya Mahayajna Convention 62nd Bhagat Mahasammelan Preparations Underway

भगैत महा सम्मेलन की तैयारी अंतिम चरण में

भरगामा में सिमरबनी पंचायत के धनगाड़ा में होने वाले तीन दिवसीय श्री श्री 108 अखिल भारतीय महायज्ञाधिवेशन और 62वें भगैत महासम्मेलन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। आयोजन को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि और...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाTue, 8 April 2025 03:24 AM
share Share
Follow Us on
भगैत महा सम्मेलन की तैयारी अंतिम चरण में

भरगामा, ए.सं.। सिमरबनी पंचायत के धनगाड़ा स्थित भत्तन बाबा स्थान पर आगामी आठ से आयोजित होने वाले तीन दिवसीय श्री श्री 108 अखिल भारतीय महायज्ञाधिवेशन एवं 62वें भगैत महासम्मेलन की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं। इस तीन दिवसीय भव्य आयोजन को लेकर क्षेत्र में उत्साह है। आयोजन स्थल को भव्य रूप से सजाया जा रहा है।भगैत महासम्मेलन को सफल बनाने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीण एकजुट होकर तैयारी में लगे हुए हैं। कार्यक्रम स्थल पर राजद नेता विजय सिंह यादव, जिला परिषद सदस्य किरण देवी और उनके प्रतिनिधि माधव यादव, उपाध्यक्ष रामदेव यादव, सरपंच दिलीप यादव, कोषाध्यक्ष धीरेंद्र यादव समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने पहुंचकर सहयोग का संकल्प लिया। आयोजन समिति के अनुसार, इस महासम्मेलन में देशभर से 50 से अधिक भगैत मंडलियों के भाग लेने की संभावना है। प्रत्येक मंडली अपने भजन-कीर्तन व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से श्रद्धालुओं को भक्ति रस में सराबोर करेंगी। यह सम्मेलन न केवल धार्मिक आयोजन है, बल्कि यह सामाजिक और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक भी बनेगा। आयोजन स्थल पर ध्वजारोहण समारोह से लेकर विशेष भंडारा, भजन-संध्या और रात्रि भगैत कार्यक्रमों आयोजित की जाएगी। व्यवस्थापक माधव यादव ने क्षेत्रवासियों और श्रद्धालुओं से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इसे ऐतिहासिक बनाने की अपील की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।