Repair Work Begins on Air Conditioning Units at Dhanbad Medical College Hospital धनबाद मेडिकल कॉलेज के पीजी ब्लॉक में एसी की मरम्मत शुरू, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsRepair Work Begins on Air Conditioning Units at Dhanbad Medical College Hospital

धनबाद मेडिकल कॉलेज के पीजी ब्लॉक में एसी की मरम्मत शुरू

धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पीजी ब्लॉक में खराब एसी की मरम्मत शुरू कर दी गई है। अधिकारियों के अनुसार, दो-चार दिनों में सभी एसी फिर से चालू हो जाएंगे, जिससे डॉक्टरों और मरीजों को गर्मी से राहत...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादTue, 8 April 2025 03:24 AM
share Share
Follow Us on
धनबाद मेडिकल कॉलेज के पीजी ब्लॉक में एसी की मरम्मत शुरू

धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पीजी ब्लॉक में खराब पड़े एसी की मरम्मत शुरू कर दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि दो-चार दिनों में सभी एसी फिर से चालू हो जाएंगे। इससे डॉक्टरों और मरीजों को गर्मी से राहत मिलेगी।

बता दें कि कोरोना काल के दौरान पीजी ब्लॉक के सभी कमरों में एसी लगाए गए थे। इनमें लगे तांबे की पाइप चोरों ने काट ली थी। इससे एसी बंद था। इस ब्लॉक में नेत्र रोग, दंत रोग, चर्म रोग, मनोरोग, कैंसर और ओएसटी विभाग के ओपीडी और डे केयर वार्ड संचालित हैं। बरसात और ठंड के मौसम में बिना एसी काम चल गया, लेकिन गर्मी बढ़ने के साथ परेशानी होने लगी। आपके अपने लोकप्रिय अखबार हिन्दुस्तान ने 19 फरवरी के अंक में दो दर्जन एसी में लगी तांबे की पाइप काट ले गए चोर शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इस पर प्रबंधन ने संज्ञान लेते हुए मरम्मत की प्रक्रिया पूरी की। अब एसी मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।