tv anchor made huge illegal money by influencing share prices sebi banned him शेयर की कीमतों को प्रभावित कर टीवी एंकर ने खूब की अवैध कमाई, सेबी ने किया बैन, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़tv anchor made huge illegal money by influencing share prices sebi banned him

शेयर की कीमतों को प्रभावित कर टीवी एंकर ने खूब की अवैध कमाई, सेबी ने किया बैन

  • पूर्व टेलीविजन एंकर हेमंत घई और उनके परिवार के सदस्यों को सेबी ने बैन कर दिया है। प्रतिबंध के अलावा सेबी ने हेमंत घई और उनकी पत्नी जया घई को 6.16 करोड़ रुपये की अवैध कमाई ब्याज के साथ लौटाने का भी निर्देश दिया है।

Drigraj Madheshia हिन्दुस्तान टीमThu, 20 March 2025 06:06 AM
share Share
Follow Us on
शेयर की कीमतों को प्रभावित कर टीवी एंकर ने खूब की अवैध कमाई, सेबी ने किया बैन

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) ने बुधवार को पूर्व टेलीविजन एंकर हेमंत घई और उनके परिवार के सदस्यों को नियामकीय मानदंडों का उल्लंघन करने के लिए प्रतिभूति बाजार से पांच साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया। इस बैन के अलावा सेबी ने हेमंत घई और उनकी पत्नी जया घई को 6.16 करोड़ रुपये की अवैध कमाई ब्याज के साथ लौटाने का भी निर्देश दिया है। ब्याज की गणना 31 मार्च, 2020 से अंतरिम आदेश की तारीख तक सालाना 12 प्रतिशत की दर से की जाएगी।

इसके अलावा बाजार नियामक ने हेमंत घई और जया घई पर 50-50 लाख रुपये, एमएएस कंसल्टेंसी सर्विस पर 30 लाख रुपये और वित्तीय सेवा कंपनी मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड पर पांच लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

लाइव मिंट के मुताबिक सेबी ने 2021 में घई परिवार की जांच शुरू की थी, जिसमें हेमंत घई द्वारा CNBC आवाज पर किए गए स्टॉक सिफारिशों और उनकी पत्नी और मां के खातों में किए गए ट्रेडों के बीच उच्च स्तर के संबंध का पता चला था। नियामक ने पाया कि जया और श्याम मोहिनी घई द्वारा किए गए 81% ट्रेड और लगभग 85% लाभ सीधे हेमंत घई की सिफारिशों से जुड़े थे।

ये भी पढ़ें:फिनफ्लुएंसर पर SEBI ने कसा शिकंजा, शेयरों की ट्रेडिंग पर नहीं कर सकेंगे ये काम

शेयर की कीमतें प्रभावित कर उठाया फायदा

नियामक ने निष्कर्ष निकाला था कि हेमंत घई ने शेयर की कीमतों को प्रभावित करने के लिए एक टीवी एंकर के रूप में अपने पद का इस्तेमाल किया, जबकि उनके परिवार के सदस्यों ने इन सुझावों के आधार पर अग्रिम सौदा कर लाभ कमाया। हेमंत घई के सोशल मीडिया पर बहुत फॉलोअर थे और सीएनबीसी चैनल पर भी बहुत लोग उन्हें देखते थे।

घई की अनुशंसाओं ने उनके दर्शकों द्वारा किए गए निवेश निर्णयों को प्रभावित किया और सिफारिश वाले शेयरों के मूल्य और मात्रा को प्रभावित किया। सेबी के पूर्णकालिक सदस्य अश्विनी भाटिया ने अपने आदेश में कहा, ''उन्होंने अपने फायदे के लिए इस विशेषाधिकार का अनुचित तरीके से इस्तेमाल किया।''

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।