Unimech Aerospace IPO Listing 90 percent premium 1491 rupees price 90% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ यह IPO, ₹1400 के पार पहुंचा भाव, साल के आखिरी दिन निवेशकों की मौज, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Unimech Aerospace IPO Listing 90 percent premium 1491 rupees price

90% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ यह IPO, ₹1400 के पार पहुंचा भाव, साल के आखिरी दिन निवेशकों की मौज

  • यूनिमेक एयरोस्पेस के शेयर बीएसई पर अपने आईपीओ प्राइस 785 रुपये से 90% प्रीमियम के साथ 1491 रुपये पर लिस्ट हुए। वहीं, एनएसई पर यह शेयर 86% प्रीमियम के साथ 1,460 रुपये पर लिस्ट हुए। बता दें कि इस इश्यू को निवेशकों द्वारा जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 31 Dec 2024 09:52 AM
share Share
Follow Us on
90% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ यह IPO, ₹1400 के पार पहुंचा भाव, साल के आखिरी दिन निवेशकों की मौज

Unimech Aerospace IPO Listing: यूनिमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग लिमिटेड का आईपीओ आज मंगलवार, 31 दिसंबर को शेयर बाजार में लिस्ट हो गया। कंपनी के शेयरों की बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग हुई है। यूनिमेक एयरोस्पेस के शेयर बीएसई पर अपने आईपीओ प्राइस 785 रुपये से 90% प्रीमियम के साथ 1491 रुपये पर लिस्ट हुए। वहीं, एनएसई पर यह शेयर 86% प्रीमियम के साथ 1,460 रुपये पर लिस्ट हुए। बता दें कि इस इश्यू को निवेशकों द्वारा जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला।

कितना हुआ था सब्सक्राइब

यूनिमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग लिमिटेड का आईपीओ 23 दिसंबर से खुलकर 26 दिसंबर को बंद हुआ था। आईपीओ को बोली के अंतिम दिन तक 174.93 गुना सब्सक्राइब किया गया था। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, 500 करोड़ रुपये की शुरुआती शेयर बिक्री में 47,04,028 शेयरों की पेशकश पर 82,28,93,040 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के हिस्से को 317.63 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के कोटा को 263.40 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) की श्रेणी को 56.16 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।

क्या है डिटेल

आईपीओ में 250 करोड़ रुपये तक का नया इश्यू और 250 करोड़ रुपये तक की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल था। इस पेशकश के लिए प्राइस बैंड 745-785 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। यूनिमेक एयरोस्पेस एक इंजीनियरिंग समाधान कंपनी है जो एयरोस्पेस, रक्षा, ऊर्जा और सेमीकंडक्टर उद्योगों के लिए जटिल विनिर्माण समाधान में विशेषज्ञता रखती है।

ये भी पढ़ें:नए साल पर लॉन्च होने को तैयार हैं 11 बड़ी कंपनियों के IPO, लिस्ट में टाटा का नाम

कंपनी की योजना

कंपनी आईपीओ से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल कंपनी द्वारा मशीनरी और उपकरणों की खरीद के जरिए से विस्तार के लिए, कैपिटल एक्सपेंडिचर की फंडिंग के लिए करेगी। कंपनी की वर्किंग कैपिटल रिक्वायरमेंट की फंडिंग के लिए मशीनरी और उपकरणों की खरीद के माध्यम से एक्सपेंशन, मटेरियल सब्सिडियरी के कैपिटल एक्सपेंडिचर की फंडिंग, मटेरियल सब्सिडियरी की वर्किंग कैपिटल रिक्वायरमेंट की फंडिंग और मटेरियल सब्सिडियरी द्वारा कुछ उधारों के पूर्ण या आंशिक पुनर्भुगतान/पूर्व भुगतान और जनरल कॉर्पोरेट पर्पज के लिए किया जाएगा।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।