कार की टक्कर से ई-रिक्शा सवार महिला की मौत
Lucknow News - मलिहाबाद के भदवाना में मंगलवार को हुई घटना विपरीत दिशा में फर्राटा भर रही कार

मलिहाबाद के भदवाना में विपरीत दिशा में फर्राटा भर रही कार ने सामने से आ रहे ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। टक्कर से ई- रिक्शा सवार श्यामकली (62) की मौत हो गई। वहीं, ई- रिक्शा ड्राइवर व एक सवारी घायल हो गई। उधर, हादसे के बाद ड्राइवर कार छोड़कर भाग निकला। मलिहाबाद के कसमण्डी कला निवासी भाजपा बूथ अध्यक्ष किशोरी लाल रावत ने बताया कि पत्नी श्यामकली (62) अपने मायके नबीपनाह गई थी। मंगलवार सुबह 10 बजे वह नबीपनाह से ई- रिक्शा पर बैठकर कसमण्डी कला आ रही थी। ई-रिक्शा पर कसमण्डी निवासी राजेश कुमार भी बैठे थे। ई- रिक्शा शेरू चला रहे थे। वह भदवाना गांव के पास पहुंचे ही थे तभी विपरीत दिशा में सामने से आ रही कार ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। टक्कर से ई- रिक्शा पलट गया। ई- रिक्शा सवार तीनों लोग सड़क पर गिर कर चोटिल हो गया। उधर, हादसा देख अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों को जुटता देख आरोपित कार छोड़कर भाग निकले। सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने घायलों को ट्रामा सेंटर भेजवाया। जहां डॉक्टरों ने श्यामकली को मृत घोषित कर दिया। वहीं, राजेश और शेरू का इलाज चल रहा है। श्यामकली के परिवार में बेटा राकेश व बेटी पिंकी है। इंस्पेक्टर मलिहाबाद के मुताबिक बेटे राकेश की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कार को कब्जे में लेकर ड्राइवर की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।