Protest Against Cancellation of ATM and BTM Appointments Ends After Talks in Kodarma एटीम व बीटीएम अभ्यर्थियों का बेमियादी धरना समाप्त, Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsProtest Against Cancellation of ATM and BTM Appointments Ends After Talks in Kodarma

एटीम व बीटीएम अभ्यर्थियों का बेमियादी धरना समाप्त

कोडरमा में चयनित अभ्यर्थियों ने एटीएम और बीटीएम पदों की बहाली रद्द होने के विरोध में आठ दिन तक धरना दिया। बाद में, जिलाध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय की अगुवाई में डीसी मेघा भारद्वाज के साथ वार्ता के बाद धरना...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाTue, 22 April 2025 10:40 PM
share Share
Follow Us on
एटीम व बीटीएम अभ्यर्थियों का बेमियादी धरना समाप्त

कोडरमा संवाददाता। जिला स्तर पर आत्मा की ओर से एटीएम और बीटीएम पद पर चयनित अभ्यर्थियों की बहाली को रद्द कर देने के विरोध में चयनित अभ्यर्थी समाहरणालय परिसर में बेमियादी धरना आठवें दिन मंगलवार को भी जारी रखा। लेकिन झामुमो जिलाध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय की अगुआई में प्रतिनिधिमंडल की डीसी मेघा भारद्वाज से सार्थक वार्ता के बाद समाप्त हो गया। आत्मा के परियोजना निदेशक रविशंकर बर्णवाल अभ्यार्थियों से मिले। आम सहमति बनी और इसी दौरान श्री बर्णवाल ने अभ्यार्थियों से कहा कि जिला अंतर्गत संविदा आधारित बीटीएम,एटीएम के स्वीकृत पद के विरुद्ध वर्तमान में रिक्त पद पर विज्ञापन प्रकाशित कर नए सिरे से नियुक्ति प्रक्रिया एक माह के अंदर पूर्ण कर लिया जाएगा। सभी धरने पर बैठे अभ्यार्थियों को जूस पिलाकर धरना समाप्त करा लिया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष श्री पांडेय ने कहा कि अभ्यार्थियों को जेएमएम का भरपूर सहयोग तिला हे। हमेशा हम छात्रों के साथ खड़े रहेंगे। प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय, केंद्रीय समिति सदस्य गोपाल यादव, बैद्यनाथ मेहता, संजय पांडेय, वीरेंद्र कुमार मेहता, दीपक नवीन चंद्रवंशी समेत अभ्यर्थी शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।