Welspun Specialty Solutions share hits 5 upper circuit price 31 rupee after bagging order from BHEL BHEL से मिला कंपनी को ₹232 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, शेयर खरीदने की मची लूट, ₹31 पर आया भाव, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Welspun Specialty Solutions share hits 5 upper circuit price 31 rupee after bagging order from BHEL

BHEL से मिला कंपनी को ₹232 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, शेयर खरीदने की मची लूट, ₹31 पर आया भाव

  • Stock order- कंपनी को भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) से ऑर्डर मिला है। कंपनी की फाइलिंग के मुताबिक, यह जीएसटी को छोड़कर यह ऑर्डर करीब ₹232करोड़ का है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 5 March 2025 10:08 AM
share Share
Follow Us on
BHEL से मिला कंपनी को ₹232 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, शेयर खरीदने की मची लूट, ₹31 पर आया भाव

Welspun Specialty Solutions share price: वेलस्पन स्पेशलिटी सॉल्यूशंस के शेयर आज बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं कंपनी के शेयर में 5% का अपर सर्किट लगा है और यह 31.48 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया था। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ा ऑर्डर है। दरअसल, कंपनी को भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) से ऑर्डर मिला है। कंपनी की फाइलिंग के मुताबिक, यह जीएसटी को छोड़कर यह ऑर्डर करीब ₹232करोड़ का है।

क्या है डिटेल

स्टेनलेस स्टील, अलॉय स्टील और पाइप और ट्यूब सहित स्टील उत्पादों के प्रोडक्शन में सक्रिय कंपनी ने मंगलवार को बाजार बंद होने के बाद एक्सचेंजों को एक फाइलिंग में बताया, “वेलस्पन स्पेशलिटी सॉल्यूशंस लिमिटेड (WSSL) को सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्रोजेक्ट्स की श्रृंखला के लिए लगभग 4,050 टन स्टेनलेस स्टील सीमलेस बॉयलर ट्यूब की आपूर्ति के लिए भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL, त्रिची) द्वारा L1 बोलीदाता के रूप में अधिसूचित किया गया है। बीएचईएल में इंटरनल अप्रूवल प्रोसेस के बाद औपचारिक ऑर्डर जारी किया जाएगा।''

ये भी पढ़ें:टाटा के पस्त शेयर पर दांव लगाने की सलाह, डबल हो सकता है भाव! एक्सपर्ट का अनुमान

कंपनी के शेयरों के हाल

बीएसई पर वेलस्पन स्पेशलिटी सॉल्यूशंस के शेयर की कीमत 5% बढ़कर ₹31.48 के अपर प्राइस बैंड पर पहुंच गई। आज की बढ़त के साथ, वेलस्पन स्पेशलिटी शेयरों के शेयरों ने अपने पांच दिनों की गिरावट को रोक दिया, जिसमें उन्होंने अपने वैल्यू का लगभग 22% खो दिया था। बता दें कि भारतीय शेयर बाजार में व्यापक बिकवाली के बीच वेलस्पन स्पेशलिटी सॉल्यूशंस के शेयरों में 2025 में अब तक 25% की गिरावट आई है। पिछले एक साल में भी स्टॉक का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है और इस दौरान स्टॉक में 10% की गिरावट आई है। इस बीच, पिछले छह महीनों में शेयर में 33% की गिरावट आई है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।