तेज रफ्तार कार की टक्कर से स्कूटी सवार दो घायल
Jhansi News - झांसी में एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी में टक्कर मार दी, जिससे दोनों स्कूटी सवार घायल हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवक हवा में उछल गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने उन्हें मेडिकल कॉलेज में...
झांसी, संवाददता तेज रफ्तार कार ने शनिवार रात सामने से आ रही स्कूटी में जोरदार टक्कर मारकर भाग गई। टक्कर इतनी जोरदार थी, कि स्कूटी सवार हवा में उछल गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने स्कूटी सवार दोनों घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है।
कोतवाली थाना क्षेत्र के नारायणबाग रोड पर रात करीब साढे दस बजे तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रहे स्कूटी में टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद स्कूटी सवार दोनों युवक हवा में उछलकर सड़क पर गिरकर घायल हो गए। टक्कर मारने के बाद कार सवार तेजी से भाग गया। राहगीरों ने हादसा देख इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को गम्भीर हालत में मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। उक्त पूरी वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि आपका अपना हिन्दुस्तान ऐसे किसी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। सीओ स्नेहा तिवारी कहती है कि सड़क हादसे की तहरीर अभी तक पुलिस थाने में नहीं दी गई है। पुलिस ने सूचना के आधार पर स्कूटी सवार नंदराम वंशकार व नितिन को राहगीरों की मद्द से मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है। दोनों स्कूटी सवार कोतवाली थाना क्षेत्र के है। वायरल वीडियो संज्ञान में लेकर छानबीन की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।