Shopkeeper Faces Violence After Refusing Credit to Customer s Child in Jhansi परिजनों ने दुकानदार व उसके परिवार को पीटा, Jhansi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJhansi NewsShopkeeper Faces Violence After Refusing Credit to Customer s Child in Jhansi

परिजनों ने दुकानदार व उसके परिवार को पीटा

Jhansi News - झांसी में एक दुकानदार ने बच्चे को उधारी सामान देने से मना किया, जिसके बाद बच्चे के परिजनों ने दुकानदार के साथ मारपीट की। दुकानदार के परिवार की महिलाएं जब बीच-बचाव करने आईं, तो उन्हें भी पीटा गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीMon, 7 April 2025 09:37 AM
share Share
Follow Us on
परिजनों ने दुकानदार व उसके परिवार को पीटा

झांसी,संवाददाता उधार सामान देने से मना करना दुकानदार का महंगा पड़ गया। बच्चे की सूचना पर भड़के परिजनों ने दुकानदार के साथ मारपीट की, बचाने आए उसकी परिवार को पीटा। मामले की सूचना पर पुलिस छानबीन में जुट गई है।

कोतवाली थाना क्षेत्र के देवलाल चौबे के अखाड़ा मोहल्ले में रहने वाले सुधीर कुशवाहा की मोहल्ले में किराना की दुकन है। परिजनों का आरोप है कि मोहल्ले में रहने वाले एक परिवार की दुकान पर उधारी चलती है। बच्चे द्वारा अक्सर दुकान से उधार सामान ले जाने पर बच्चे के परिजन शनिवार सुबह दुकान पर आकर कह गए कि बच्चे को कोई भी सामान उधार नहीं देना। शाम को बच्चा आया तो दुकान पर बैठे ससुर ने बच्चे को उधार सामान न देकर डांट कर भगा दिया। यह बात बच्चे ने परिजनों से की तो परिजन आकर गाली-गलौंज कर मारपीट कर दी। यह देख जब दुकानदार के परिवार की महिलाए बीच-बचाव करने पहुंची तो उनके साथ भी मारपीट कर दी। मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची व शांत कराया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए शिकायत की है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।