अज्ञात बोलेरो के धक्के में एक महिला समेत दो बाईक सवार घायल
बेतला में एक सड़क दुर्घटना में एक अज्ञात बोलेरो ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक चालक और सवार महिला घायल हो गए। टक्कर के बाद बोलेरो भाग गई, लेकिन आसपास के ग्रामीणों ने घायलों को बरवाडीह सीएचसी...

बेतला, प्रतिनिधि। कुटमू-बरवाडीह मार्ग के भरहुलिया टोला स्थित संतोषी सिंह के घर के पास बुधवार की देर शाम मेदिनीनगर से बरवाडीह की ओर जा रहे बाईक सं जेएच 03 एसी 7006 को पीछे से काफी तेज और असंतुलित गति से आ रही एक अज्ञात बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी। इसमें बाईक चालक और उस पर सवार महिला गिरकर बुरी तरह से घायल हो गए। वहीं टक्कर मारने के बाद भाग रहे बोलेरो की चपेट में आने से बेतला के पंसस प्रतिनिधि बिनोद यादव समेत कई लोग बाल-बाल बच गए। बाद में आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से दोनों घायलों को ईलाज के लिए बरवाडीह सीएचसी भेज दिया गया। इधर दुर्घटना की सूचना पाकर बरवाडीह पुलिस तत्काल वहां पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त बाईक को जब्त कर ली। समाचार भेजे जाने तक घायलों के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई थी। वहीं आसपास के लोगों ने घायल महिला की स्थिति काफी नाजुक होने की बात बताई है।इधर बरवाडीह के थाना प्रभारी राधेश्याम कुमार ने दुर्घटना की पुष्टि करते कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।