सांसद ने मनिका में सुनी ग्रामीणों की समस्या
चतरा सांसद कालीचरण सिंह ने बुधवार को मनिका में क्षेत्र भ्रमण के दौरान कई स्थानीय मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने केंद्रीय विद्यालय खोलने और बंद पड़े पानी टंकी को चालू करने की मांग सुनी। सांसद ने...

मनिका,प्रतिनिधि। चतरा सांसद कालीचरण सिंह बुधवार के क्षेत्र भ्रमण के दौरान मनिका पहुंचे। जहां प्रखंड मुख्यालय निवासी अमरेंद्र यादव के आवास पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। वहीं भाजपाइयों ने सांसद श्री सिंह को अंग वस्त्र देकर सम्मानित व शिष्टाचार मुलाकात किए। सांसद के पास कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र पासवान ने मनिका प्रखंड में केंद्रीय विद्यालय खुलवाने, और कई वर्षों से बंद पड़े पानी टंकी को सुचारू रूप से चालू करने की मांग किया। कार्यकर्ताओं ने पंचायत स्तर पर ज्ञान केंद्र में आपूर्ति किए गए समान में अनियमितता का आरोप लागाया।जिस पर सांसद श्री सिंह ने विभागीय पदाधिकारी को ज्ञान केंद्र में आपूर्ति किया गया सामान के बारे में पूछताछ की और जरूरत के अन्य सामग्रियों को जल्द उपलब्ध कराने की बात कहीं। सांसद सिंह ने कहा कि किसी भी कीमत पर अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मौके पर मंडल अध्यक्ष मनदीप कुमार, कौशल किशोर प्रसाद, शंकर दुबे, धर्मजीत राय, सेठा यादव, विकास तिवारी, मनोज यादव, अजय गुप्ता, सत्यनारायण प्रसाद समेत कई लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।