DEO Discovers Duplicate Attendance Registers at Schools in Sitamarhi शिक्षकों की दो अलग-अलग उपस्थिति पंजी देख भौचक रह गये डीईओ, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsDEO Discovers Duplicate Attendance Registers at Schools in Sitamarhi

शिक्षकों की दो अलग-अलग उपस्थिति पंजी देख भौचक रह गये डीईओ

सीतामढ़ी के बोखड़ा प्रखंड में स्कूलों के औचक निरीक्षण के दौरान डीईओ प्रमोद कुमार साहू को दो हेडमास्टरों द्वारा अलग-अलग उपस्थिति पंजी मिलें। एक पंजी में पांच शिक्षकों और दूसरे में चार शिक्षकों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीThu, 10 April 2025 03:18 AM
share Share
Follow Us on
शिक्षकों की दो अलग-अलग उपस्थिति पंजी देख भौचक रह गये डीईओ

सीतामढ़ी। बोखड़ा प्रखंड क्षेत्र के स्कूलों का औचक निरीक्षण करने बुधवार को निकले डीईओ प्रमोद कुमार साहु मवि धाधी में दो हेडमास्टर व शिक्षकों के दो अलग-अलग उपस्थिति पंजी देखकर भौचक रह गए। डीईओ ने बताया कि दोनों विशिष्ट शिक्षक है। इनमें एक चंदा कुमारी घोषित एचएम तथा दूसरे रामदरश प्रसाद स्वघोषित एचएम बताए गये। दोनों एचएम द्वारा शिक्षकों का दो अलग-अलग उपस्थिति पंजी संधारित पाया गया। एक पंजी में पांच शिक्षक व दूसरे पंजी में चार शिक्षकों की हाजिरी बनी थी। डीईओ ने बताया कि एक स्कूल में दो प्रभारी प्रधानाध्यापक का रहना विभागीय प्रावधान के विपरीत है। उन्होंने बोखड़ा बीईओ को स्कूल में कार्यरत बीपीएससी से अनुशंसित शिक्षिका कुमारी उपासना का हेडमास्टर बनाए जाने का प्रस्ताव अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। स्कूल में एमडीएम का संचालन भी गुणवत्तापूर्ण नहीं पाया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।