Awareness Rally for Education Teachers Promote Midday Meal and Free Books स्कूल चलो अभियान के अन्तर्गत रैली निकाल कर अभिभावकों व बच्चों को किया गया जागरूक, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsAwareness Rally for Education Teachers Promote Midday Meal and Free Books

स्कूल चलो अभियान के अन्तर्गत रैली निकाल कर अभिभावकों व बच्चों को किया गया जागरूक

Shamli News - बिड़ौली सादात में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों ने सर्व शिक्षा अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली। प्रधानाध्यापक वंदना अहलावत ने बताया कि सरकार द्वारा मिडडे मील योजना, निःशुल्क किताबें...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीThu, 10 April 2025 03:18 AM
share Share
Follow Us on
स्कूल चलो अभियान के अन्तर्गत रैली निकाल कर अभिभावकों व बच्चों को किया गया जागरूक

बिड़ौली सादात में बुधवार को प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों के द्वारा सैकड़ों छात्र छात्रोंओ को लेकर सर्व शिक्षा अभियान के तहत जागरूक रैली निकाल कर अभिभावकों व बच्चों को जागरूक किया गया, वहीं प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक वंदना अहलावत ने बताया कि सरकार द्वारा प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के लिए मिडडे मील योजना व निःशुल्क किताबें व स्मार्ट क्लास जैसी व्यवस्था सरकार द्वारा की गई है ताकि बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान की जा सके और कोई भी बच्चा अनपढ़ न रह सके और इसी के साथ अपनी कक्षा में अच्छे अंक पाने वाले स्थानों पर रहने वाले बच्चों को उचित इनाम भी दिया गया ताकि और बच्चे भी इससे प्रभावित होकर और मेहनत से पढ़ाई कर सकें ताकि आगे जाकर अपने जीवन में किसी भी कठिनाई का सामना न करना पड़े। जागरूकता रैली में,अध्यापिका अनु निर्वाल,शालू चौधरी, नीलिमा आर्य, अर्चना चौहान,सोनम, अध्यापक जय भगवान मोजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।