Conflict Erupts Over Wall Dispute in Hanuman Road Shop Police Intervenes दीवार के विवाद को लेकर दो पक्ष कोतवाली में भिडे, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsConflict Erupts Over Wall Dispute in Hanuman Road Shop Police Intervenes

दीवार के विवाद को लेकर दो पक्ष कोतवाली में भिडे

Shamli News - शहर के हनुमान रोड पर एक प्रतिष्ठान में दीवार के विवाद को लेकर दुकानदारों के दो पक्षों में कोतवाली में जमकर कहासुनी और गाली गलौच हुई। पुलिस ने दोनों पक्षों को चेतावनी देकर शांत कराया। दोनों पक्षों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीThu, 10 April 2025 03:19 AM
share Share
Follow Us on
दीवार के विवाद को लेकर दो पक्ष कोतवाली में भिडे

शहर के हनुमान रोड स्थित एक प्रतिष्ठान में दीवार के विवाद को लेकर कोतवाली में बुलाये गए दुकानदारों के दो पक्षों में पुलिस के सामने ही जमकर कहासुनी और गाली गलौच हुई। जिस पर पुलिस ने दोनों पक्षों को कार्यवाही की चेतावनी देकर शांत कराया। शहर के हनुमान रोड स्थित एक प्रतिष्ठान में दीवार के विवाद को लेकर पडौस के दोनों दुकानदारों के बीच विवाद चला आ रहा है। दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही किए जाने की मांग की गई है। बुधवार को कोतवाली पुलिस द्वारा दोनों पक्षों को सुनवाई के लिए बुलवाया गया था। जहां पर दोनों पक्ष पुलिस के सामने ही एक दूसरे के आमने सामने आ गए और अभद्रता करते हुए गाली गलौच शुरू कर दी। कोतवाली परिसर में दुकानदारों के बीच हुई गाली गलौच के बाद पुलिस ने सख्ती अपनाई और दोनों पक्षों को फटकार लगाते हुए कार्यवाही की चेतावनी दी। पुलिस का कहना था कि मौके पर जाकर विवाद का निस्तारण कराया जायेगा। जिस पक्ष की गलती होगी उसके खिलाफ कार्यवाही होगी। इसके बाद दोनों पक्ष जैसे ही कोतवाली से बाहन निलकर आये तो दोनों पक्षों में एक बार फिर गाली गलौच हुई और नौबत मारपीट तक पहुंचती इससे पहले ही अन्य लोगों ने बीच बचाव करा दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।